महाविद्यालय के सामने शासकीय भूमि पर हो रहा अतिक्रमण प्रशासन मौन

28

 

रेवांचल टाईम्स मंडला – नैनपुर नगर और आसपास शासकीय भूमि और सड़को के किनारे किनारे फुटपाथ में धड़ाधड़ बेजा अबेध कब्जा जारी है और ज़िम्मेदार हाथ पे हाथ धरे बैठे हुए है, शायद ये सब साँठगाँठ के चलते ही संभव हो पा रहा है!
वही जानकारी के अनुसार नैनपुर में निवारी में शासकीय महाविद्यालय के सामने अतिक्रमण कर दुकान वा ठेला लगाया जा रही है। महाविद्यालय में छात्र-छात्राए अध्ययन के लिए पहुंचते हैं एक के बाद एक लगातार यहां स्थित शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। इन खेलों के लगने के कारण विद्यार्थियों के आने-जाने में कठिनाई का सामना करना होता है इन दुकानों पर लगने वाली भीड़ से विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है खासकर छात्राएं जो विद्यालय में अध्ययन के लिए आती हैं यहां लगा जमावड़े के चलते उन्हें कठिनाई का अनुभव होता है जब हमारे द्वारा तहसीलदार से इस विषय पर बात करनी चाहि तो तहसीलदार के हड़ताल पर होने की बात कही गई सही मायने में प्राचार्य को अपना ध्यान इंगित करते हुए महाविद्यालय के सामने होने वाले अतिक्रमण पर करवाई व शिकायत संबंधित अधिकारी को देना चाहिए। अध्ययनरत छात्रों के द्वारा बताया गया कि पहले यह स्थल खाली था किंतु कुछ दिनों से यहां एक के बाद एक अतिक्रमण कर दुकान बनवाने खुल जाने के कारण समस्याओं का सामना करना होता है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.