भारतीय मानवाधिकार एसोशिएशन मंडला की पहली बैठक संपन्न एसोशिएशन ने मनाया 10 दिसंबर को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

4

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला भारतीय मानवाधिकार एसोशिएशन शाखा मंडला की बैठक 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस को जिला मुख्यालय स्थित आदिवासी रैन बसेरा में संपन्न हुई।जारी विज्ञप्ति में एसोसिएशन सदस्य एम.पी.वर्मे के द्वारा बताया गया है,कि एसोसिएशन की सदस्यता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने की पहल जारी है। समाज में अन्याय और अत्याचारपूर्ण व्यवहार को रोकने के लिए शासन-प्रशासन और शोषित पीड़ितों के बीच हरसंभव सेतु का काम एसोसिएशन लगातार कर रहा है।समाज में निर्भय वातावरण निर्मित किये जाने के भी प्रयास किये जा रहे हैं। जिससे नागरिकों को भारतीय संविधान के द्वारा दिए गए अधिकारों और कर्तव्यों सहित संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा भी प्रदत्त अधिकारों का निर्वहन हर नागरिक स्वतन्त्रता पूर्वक कर सके।हमारे समाज में शांति और सद्भावना के साथ साथ समृद्धि भी बढ़ सके इसके लिए एसोसिएशन प्रयासरत है। देश की पहचान आदर्श राष्ट्र के रूप में संपूर्ण विश्व के मानचित्र में बन इसके लिए हम सब संकल्परत हैं।आर.के.भांडे जी ने बताया है,कि शीघ्र ही जिला प्रशासन के साथ सौजन्य भेंट कर जिले में दिखाई देने वाली असमाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने जैसी पहल को सक्रिय किये जाने संबंधी गहन चर्चा की जाएगी।
बैठक में आर.के.भांडे एस.एस.परते एम.पी.वर्मे आर पी मरावी के.बी अवधिया संतोष सोनी संतू लाल मरावी,वचन सिंह मरावी कमलेश तिलगाम,जगदीश प्रसाद चौधरी,डॉ.मुकेश कुमार लाल,पी.एल.उईके, चंद्रगुप्त नामदेव और पी.डी.खैरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.