रक्षाबंधन के पर्व पर सुरक्षित यात्रा हेतु वाहन रैली निकालकर थाना मोतीनाला पुलिस ने किया जागरूक…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, आज रक्षाबंधन पर्व को लेकर थाना मोतीनाला अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम लालपुर, नेवसा, नरहरगंज, भीमडोंगरी, मंगली में जिला पुलिस बल के समस्त स्टाफ के साथ मोटरसाइकिल वाहन से भ्रमण करते हुए हेलमेट के संबंध में जन जागरूकता अभियान एवं त्यौहार के दौरान दुपहिया वाहन पर सदैव हेलमेट लगाकर सुरक्षित यात्रा करने हेतु प्रेरित किया गया। थाना प्रभारी मोतीनाला द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्रान्तर्गत गावों में पुलिस टीम के साथ दो पहिया वाहन में भ्रमण कर उनको रक्षाबंधन की बधाई दी गयी। साथ ही पुलिस द्वारा आमजन को दो पहिया वाहन चलाते समय हेमलेट लगाने हेतु प्रेरित भी किया गया।