नेशनल लोक अदालत की तैयारी के लिए बैठक हुई
दैनिक रेवांचल टाइम्स भुआबिछिया।मंडलाआगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर भुआबिछिया में बैठक आयोजित की गई।न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भुआबिछिया मीनल गजबीर नें न्यायालय में लंबित एवं राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अधिवक्तागणों से चर्चा की।बैठक में मुख्य रूप से चैक बाउंस एवं आपराधिक व राजीनामा योग्य अन्य प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर प्री सिटिंग बैठक आयोजित कर निराकरण कराने के संबंध में निर्णय लिया गया।न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अधिवक्तागणों से अपील की कि वे अपने अपने पक्षकारों को लोक अदालत आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराएं तथा लोक अदालत को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय चौरसिया सचिव पीयूष पांडेय बलराम शर्मा जेपीएन मिश्रा आरपी नंदा दिलीप कोर्वे रक्षा कोष्ठा विनय यादव नीलेश गिरी नंदलाल झारिया थानेश्वर तेकाम योगेश तेकाम रामकुमार यादव अधिवक्तागण उपस्थित थे।
