मंडला में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई: 3 करोड़ की संपत्ति का खुलासा
मंडला। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने मंगलवार को मंडला जिले में आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह छापेमारी जनपद पंचायत बिछिया में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झरिया के बिंझिया स्थित आवास पर की गई।
96 लाख के गबन के आरोपी, पहले भी हो चुके हैं बर्खास्त
सूत्रों के अनुसार, शिव झरिया पूर्व में मोहगांव जनपद में पदस्थ थे, जहां उन पर गबन के आरोप साबित होने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। बावजूद इसके, हाल ही में वे जनपद पंचायत बिछिया में फिर से दैनिक वेतनभोगी के रूप में कार्यरत थे, लेकिन वहां भी वे 96 लाख रुपए के गबन के मामले में आरोपी बनाए गए, जिसके चलते वे फिलहाल जमानत पर थे।
कंपनियों का संचालन कर बनाई अवैध संपत्ति
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि शिव झरिया माइक्रो प्राइवेट फाइनेंस कंपनी और शिवांशी इंडिया निधि लिमिटेड कंपनी का संचालन कर रहे थे। उन्होंने इन कंपनियों के लिए कई स्थानों पर ऑफिस खोल रखे थे। प्राथमिक जांच में यह संकेत मिला है कि इन कंपनियों के माध्यम से भी उन्होंने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की।
छापेमारी में 3 करोड़ की संपत्ति उजागर
ईओडब्ल्यू की टीम ने जब उनके आवास और अन्य परिसरों पर छापेमारी की, तो करीब 3 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ। टीम ने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है।
ईओडब्ल्यू की कार्रवाई से हड़कंप
इस छापेमारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूत्रों का कहना है कि आगे की जांच में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। ईओडब्ल्यू जल्द ही
