खाद बीज के लिए बाजार पर निर्भर किसान ‘…सरकार की योजनाओं से वंचित हो रहे किसान…

21

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के किसान कृषि कार्य की तैयारी में जुट गए हैं। बरसात शुरू होने के पहले हर सतरह की तैयारी किसान शुरू कर रहे हैं। खाद, बीज के लिए किसानों को परेशान होना पड़रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभी किसानों को सही तरह से नहीं मिल पा रहा है। इस समय गोदामों में खाद के लिए किसानों की भीड ज्यादा समझ में आ रही है। कई बार चक्कर लगाने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं। किसान धांधली की भी शंका जता रहे हैं। देखा यह जा रहा है कि इस समय पूरे जिले में जहां देखो वहां पूरे जिले में खाद बीज का विक्रय बाजार में धडल्ले से हो रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि शासन स्तर से पर्याप्त खाद बीज किसानों को क्यों नहीं दिया जा रहा है। बाजार में जहां देखो वहां खाद बीज की प्राईवेट दुकाने संज गई हैं जहां पर विक्रय किया जा रहा है और किसान अधिक कीमत पर खाद बीज खरीद रहे हैं। इस समय सरकारी गोदामों में भीड किसानों की लगी हुई हैं टोकन सिस्टम होने के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी है। केन्द्र बंद होने से भी समस्या बिगडी हुई है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के मंडला जिले में सरकारी स्तर से किसानों को पर्याप्त लाभ अनेक योजनाओं के अंतर्गत नहीं मिल पा रहा है। तमाम तरह की कृषि की योजनाएं संचालित तो हैं लेकिन किसानों को इन योजनाओं से मोहताज होना पड़ रहा है इसी वजह से किसान बाजार पर ज्यादा निर्भर हो गए हैं और बाजार से ही कृषि सामग्री खरीदकर कृषि कार्य कर रहे हैं लोग सवाल कर रहे हैं कि ऐसी स्थिति में कृषि की योजनाओं को संचालित करने का औचित्य क्या है!

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.