ग्राम पंचायत बीजा में आपसी वाद विवाद का स्थानीय स्तर पर विवादों का किया समाधान

35

 

रेवांचल टाइम्स मवई मंडला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत मवई, के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजा, बीच मोहल्ला में अधिनियम 2022 के तहत ग्राम पंचायत बीजा में दो पक्षों में लंबे समय से वाद विवाद चल रहा था जिसे शान्ति विवाद निवारण समिति के अध्यक्ष ,सदस्य सरपंच, पंच एवं पेसा मोबीलाइजर द्वारा दोनों पक्षों की बैठक बुलाई गई व दोनों पक्षों से विवाद का कारण पूछा गया , दोनों पक्षों को सुन समझाइश दी गई की अब कभी वाद विवाद नही करेंगे दोनों पक्षों ने अपनी संतुष्टि दिखाई ।इस प्रकार जब से पेसा एक्ट लागू हुआ हैं,तब से पहले की तरह छोटे छोटे विवादों के निपटारे गांव में ही ग्राम पंचायत के माध्यम से होने लगे है पुलिस थाना जाने की जरूरत नहीं पड़ती , जिस तरह से पूर्व में बुजुर्गों के द्वारा विवादों का समझौता गांव में ही सुलझा लिया किया करते थे उसी तरह वो प्रथा फिर से लागू हो गईं हैं बैठक में शांति विवाद निवारण समिति के( अध्यक्ष) महेश पंद्रे, समिति के (सदस्य) लल्लूराम साहू तारेंद्र कुमार साहू भंगा लाल साहू चमरा लाल साहू,(सरपंच) उदयचंद धुर्वे (पंच) दिलीप कुमार साहू, तारेंद्र कुमार साहू (पेसा मोबिलाइजर) श्रीमती ज्योति साहू एवं ग्राम के लोगो की उपस्थिति में विवादो का निवारण किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.