स्‍वास्‍थ्‍य, राजस्‍व और पुलिस की संयुक्‍त कार्यवाही, क्‍लीनिक सील कर संचालक के विरूध्‍द अपराध पंजीबध्‍द

51

दैनिक रेवांचल टाइम्स – ज़िले में अबेध स्‍वास्‍थ्‍य, राजस्‍व व गाडासरई पुलिस विभाग की संयुक्‍ट टीम ने कस्‍बा गोरखपुर मे संचालित हो रही सेन क्‍लीनिक मे कार्यवाही की हैं। जिसके संबंध मे पहले भी शिकायते प्राप्‍त हो रही थी। संयुक्‍त टीम के कार्यवाही के दौरान क्‍लीनिक मे एलोपैथी दवाओं के साथ ही अन्‍य कई दवाएं बरामद हुई हैं। साथ ही क्‍लीनिक संचालक निवास सेन के पास कोई भी वैध दस्‍तावेज भी उपलब्‍ध नही थे। इसे गंभीरता से लेते हुये टीम ने क्‍लीनिक को सील कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत कस्‍बा गोरखपुर मे लंबे समय से सेन क्‍लीनिक का संचालन हो रहा था।
क्‍लीनिक संचालक के पास इसके लिए न कोई अनुमति थी और न ही कोई डिग्री, इसके बाद भी वह मरीजो का उपचार कर उनके स्‍वास्‍थ्‍य के साथ खिलवाड़ कर रहा था। इस दौरान कई ग्रामीणो के गलत उपचार की शिकायत भी मिल रही थी। इन शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए संयुक्‍त टीम ने 20 अक्‍टूबर दिन रविवार को कार्यवाही करते हुये क्‍लीनिक को सील कर दिया हैं। लंबे समय से क्‍लीनिक का संचालन कर रहे संचालक निवास सेन पिता सुनिल सेन उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम गोरखपुर थाना गाडासरई के पास उपचार करने की अनुमति और इसकी डिग्री व दस्‍तावेज टीम ने मांग की तो दस्‍तावेज दिखाने मे असमर्थ रहा।
कार्यवाही के दौरान टीम को क्‍लीनिक मे एलोपैथी दवाओं का स्‍टाक म‍िला हैं। इनमे से कुछ दवाऐं ऐसी भी थी जिनका प्रयोग केवल प्रशिक्षित एमबीबीएस डाक्‍टर ही कर सकता हैं। क्‍लीनिक मे इन दवाओं का धड़ल्‍ले से उपयोग कर क्षेत्र की जनता का सेहत खराब करने मे लगा था। जांच के दौरान टीम को ऐलोपैथी दवाइयों का भरपूर स्‍टाफ मिला है, जिसमें 63 प्रकार एलोपैथी दवाइयों को जप्‍त कर थाना ले जाया गया हैं एवं सेन क्‍लीनिक संचालक निवास सेन के विरूध्‍द म.प्र. आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 24 के तहत अपराध पंजीबध्‍द कर कार्यवाही की गई हैं।
संयुक्‍त कार्यवाही के दौरान बीएमओ करंजिया डाक्‍टर गोपाल मरावी, बीएमओ बजाग डाक्‍टर विपिन राजपूत, मेडिकल आफीसर डाक्‍टर अर्जुन विश्‍वास, मेडिकल आफीसर गोरखपुर डाक्‍टर अंकित तिवारी, राकेश बैरागी, सोनसिंह परस्‍ते, थाना गाडासरई से थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उनि ध्रुव सिंह, सउनि धनंजय साहू, प्रआर रविन्‍द्र यादव, आर आशीष लांजेवार, आर धनंजय पारधी, महिला आर नीतू वर्मा एवं राजस्‍व विभाग से पटवारी नंदकुमार परस्‍ते मौजूद रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.