एफएलएन के अंतर्गत प्राथमिक शाला शांति नगर नैनपुर में हुआ मेला का आयोजन
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला – नैनपुर सर्व शिक्षा अभियान के तहत जहां संपूर्ण मध्य प्रदेश में एफएलएन का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है एफएलएन कार्यक्रम में आनंद आधारित सीखने पर ज्यादा जोर दिया जाता है बच्चों को सीखने के लिए कहानी गीत टी एल एम और अन्य गतिविधियों से रोचक बनाने का प्रयास शिक्षा में जोड़ा जाता है यह सब करने का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति स्कूल आने के प्रति रुचि पैदा करना व बच्चों का मानसिक विकास करना एकमात्र उद्देश्य होता है आज इसी कार्यक्रम के तहत शांति नगर स्थित प्राथमिक शाला शांति नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र चतुर्वेदी (बीओ) विकासखंड रिसोर्स समन्वयक विजेंद्रधर द्विवेदी(बी आर सी) ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए अपने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराया। इसमें पहली और दूसरी क्लास के बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय में प्रभारी नविता निंबालकर निकिता मरावी अभिभावक व बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।