ऑर्किड फन स्कूल में एनुअल साइंस एग्जीबिशन एंड कार्निवल का हुआ आयोजन
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला ऑर्किड फन स्कूल में शुक्रवार को एनुअल साइंस एग्जीबिशन एंड कार्निवल का आयोजन किया गया। ऑर्किड फन स्कूल में आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री संपतिया उईके मुख्य अतिथि एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कुमठ (आईएएस) शामिल हुए। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी लगाई गई।
सभी मॉडल में मुख्य आकर्षण के केंद्र चलित चंद्रयान 3 व मंडला नगरी की जीवन धारा मां नर्मदा पर आधारित एसटीपी मॉडल रहे। इस एग्जीबिशन में बच्चों द्वारा मानव शरीर, जल चक्र, इलेक्ट्रिक उपकरण, सोलर सिस्टम, जल संरक्षण, ज्वालामुखी जैसे विषयों पर मॉडल प्रदर्शित किए गए जो विद्यार्थियों की वैज्ञानिक क्षमता और रचनात्मकता को प्रदर्शित कर रही थी।
केबिनेट मंत्री संपतिया उईके भी इन नौनिहालों द्वारा लगाए गए इस एग्जीबिशन को देखकर मंत्रमुग्ध हो गई। उन्होंने कहा कि स्कूल के संस्थापक सौरभ तिवारी द्वारा यह अच्छी पहल की गई है स्कूल में प्रदर्शनी के द्वारा विजयन के प्रति जागरूकता व व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विज्ञान के बिना हमारा दैनिक जीवन अपूर्ण है इसलिए विज्ञान को बढ़ावा देकर हम विकसित हो सकते हैं। इस विषय को गंभीरता से अमल में लाते हुए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हर जगह होना चाहिए। विद्यार्थियों के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी के अवलोकन में काफी रुचि दिखाई।
विद्यालय की प्रधानाचार्य आकांक्षा तिवारी ने बताया इस एग्जीबिशन के लिए सभी ने अथक मेहनत की है। इस आयोजन की सफलता का श्रेय बच्चों के अभिभावकों एवं स्कूल के समस्त स्टाफ को जाता है।
एनुअल साइंस एग्जीबिशन एंड कार्निवल कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े, समाजसेवी संजय तिवारी, महर्षि विद्या मंदिर के प्राचार्य उपेंद्र शुक्ला अथिति के रूप में शामिल हुए।