रीवा एनएसयूआई ने छात्र जोड़ो अभियान के तहत नवप्रवेशित छात्रों का किया स्वागत एवं संवाद कार्यक्रम

15

 

रेवांचल टाईम्स – रीवा पीएम श्री शा.आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में मध्य प्रदेश एनएसयूआई द्वारा जारी छात्र जोड़ो अभियान के तहत रीवा एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत एवं संवाद कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और छात्र हितों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन मॉडल साइंस कॉलेज की इकाई द्वारा किया गया

जारी प्रेस विज्ञप्ति में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया कि छात्र हितों की आवाज़,युवाओं से वोट चोरी, गौ हत्या और नशे की बढ़ती प्रवृत्ति जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की गई।
छात्र हितों की आवाज़ को लेकर शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, छात्रवृत्तियों, और मूलभूत सुविधाओं की मांग पर बल दिया गया।
वोट चोरी पर चर्चा करते हुए युवाओं से लोकतंत्र की रक्षा और मतदान के अधिकार के प्रति सजग रहने की अपील की गई।
गौ हत्या के विषय पर वक्ताओं ने कहा कि यह केवल धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता से जुड़ा मुद्दा है जिसके प्रति हर युवा को जिम्मेदार बनना चाहिए।
वहीं नशे के दुष्प्रभाव पर वक्ताओं ने कहा कि नशा युवाओं के जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है, इससे दूर रहकर ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने किया एवं कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार रीवा जिला महासचिव शिवम शुक्ला ने व्यक्त किया
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उपस्थित छात्रों ने कहा कि इस प्रकार के संवाद से युवाओं में जागरूकता और नेतृत्व की भावना विकसित होती है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष रॉबिंसन साकेत, जिला महासचिव शक्ति पाठक, रीवा विधानसभा अध्यक्ष संस्कार त्रिपाठी, टीआरएस कॉलेज इकाई अध्यक्ष नित्कर्ष मिश्रा, राजीव मिश्रा,सागर पायासी, सौरभ तिवारी, वैष्णवी त्रिपाठी,पीयूष तिवारी, सौरभ मिश्रा आयुष पांडे अभिषेक वर्मा रामदत्त उपाध्याय आदि सैकड़ो की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.