आईटीआई में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 20 जून तक बढ़ाई…

17

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अंतर्गत जिलें में संचाललित शासकीय आईटीआई नैनपुर में एं न सीव्हीटी के ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मोटर मेकेनिक (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) कोपा, डीजल मेकेनिक, वेल्डर, (इक़ वर्षीय कौर्स )में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। संस्था के प्राचार्य श्रीके एस वरकडे जी ने बताया कि प्रवेश के प्रथम चरण के लिए इच्छित संस्थाओं और व्यवसायों का क्रम चयन (चॉइस फिलिंग) की अंतिम तिथि 20 जून तक बढ़ा दी गई हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन सहायता केन्द्रों (कियोस्क सेंटर) अथवा स्वयं अपने स्तर पर कम्प्युटर या मोबाईल के माध्यम से आवेदन 20 जून तक विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉइस फीलिंग कर सकेंगे। अधिक जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से नैनपुर में जाकर ले सकते हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.