संविधान दिवस की तैयारी को लेकर ओबीसी महासभा की बैठक संपन्न।
रेवांचल टाईम्स – रीवा संबिधान दिवस 26 नवंबर 2025 की तैयारी बैठक को लेकर ओबीसी महासभा की अति आवश्यक बैठक बनकुइयां रोड मैदानी रीवा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता छोटेलाल रजक जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा के उपस्थिति में की गयी। जहा पर आगामी संविधान दिवस 26 नवंबर 2025 के कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मत से लिया गया कि संविधान के सम्मान में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल तिराहा रीवा से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पदयात्रा आयोजित की जाएगी।
कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया जाएगा इसके साथ ही कार्यक्रम की तैयारी,संचालन तथा जन भागीदारी को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा हुई।
तत्पश्चात संगठन ने सभी पदाधिकारी सदस्यों एवं सामाजिक साथियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गयी। बैठक में कहा गया कि संविधान दिवस समाज में समानता, न्याय और भाईचारे का संदेश देने वाला पवित्र दिवस है और इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य ओबीसी पुष्पराज सिंह मेंथौरी, राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य ओबीसी एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, ओबीसी जेपी कुशवाहा संभागीय अध्यक्ष, ओबीसी मुन्नालाल जायसवाल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, एडवोकेट पिंकी सिंह उपस्थित रहे।