युवा नेता अविराज एक बार फिर चर्चा में,सड़क किनारे जीवन यापन कर रहे गरीबो को आधी रात किया कंबल वितरण
ठंड में राहत की किरण बने अविराज
रेवांचल टाईम्स – रीवा हमेशा समाजसेवा में आगे रहने वाले गरीबो के दुख सुख में शामिल होने वाले युवा नेता अविराज एक बार पुनः चर्चा में है जिन्होंने कड़ाके की ठंड में कोई भी जरूरतमंद खुले में ठिठुरने को मजबूर न हो, इसी भावना के साथ युवा नेता अविराज ने अपनी टीम के साथ आधी रात सड़कों पर पहुँचकर कंबल वितरण अभियान चलाया।
उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर जरूरतमंदों को गर्म कंबल प्रदान किए। ठंड से जूझ रहे लोगों को त्वरित राहत देकर उन्होंने मानव सेवा की मिसाल पेश की है।
अविराज ने कहा कि “किसी की तकलीफ को कम करना ही सच्ची समाजसेवा है। रात हो या दिन सेवा कार्य के लिए तैयार रहना चाहिए।
मानवता से भरे इस कदम ने ठंड में ठिठुरते कई लोगों के चेहरों पर मुस्कान और सुकून ला दिया।
उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि ऐसे समय में आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद करें और समाज में सेवा भावना को बढ़ावा दें।
उन्होंने बताया ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह सेवा कार्य जनवरी माह तक निरंतर जारी रहेगा। उनके इस सेवा कार्य में समाजसेवी अभिषेक सिंह गहरवार, मोहित यादव, अतुल पांडे, नीरज वर्मा, राज सिंह, किशन विश्वकर्मा, अभिषेक रत्नाकर, सुभाष गुप्ता सहित कई युवा उपस्थित रहे।