थाना मनगवां पुलिस ने जेब कतरो की गैंग के 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रेवांचल टाईम्स -मनगवां थाना प्रभारी मनगवां निरीक्षक गजेन्द्र सिंह धाकड़ व हमराह पुलिस स्टाफ की मदद थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर थाना मनगवां के अपराध क्रमाकं 594/2024 धारा-303(2) BNS., अप.क्र. 340/2025 धारा 303 (2) BNS., अप.क्र. 578/25 धारा 303(2) BNS के कुल 6 नफर आरोपियो को घटना में प्रयुक्त सवारी वाहन आटो व नगदी रकम सहित सीसीटीव्ही फोटेज की सहायता से दिनांक 16/11/25 को मय चोरी गये नगदी रकम सहित आरोपी राजीव साकेत उर्फ काला टीआई. पिता स्व. ददन साकेत उम्र 26 वर्ष नि. बजरगंपुर थाना गोविन्दगढ जिला रीवा,
साविर अली उर्फ गुलफाम पिता सौकत अली उम्र 28 वर्ष निवासी श्रम कल्याण पचमठा थाना सिटी कोतवाली रीवा,
अस्फाक खान उर्फ सानू पिता अब्दुल हाफिज खान उम्र 28 वर्ष निवासी विछिया नारायण चक्की जालिम बाबा थाना सिटी कोतवाली रीवा,
अभिलाष चिकवा उर्फ गोलू चिकवा पिता बच्ची लाल चिकवा उम्र 28 वर्ष नि. वार्ड क्र. 30 चिकान चोटा थाना सिटी कोतवाली रीवा,
शनि साहू पिता सुरेन्द्र साहू उम्र 20 वर्ष निवासी साहू मोहल्ला धोबिया टंकी थाना सिटी कोतवाली रीवा, अभिषेक केवट पिता रामदुलारे केवट उम्र 20 वर्ष निवासी महाजन टोला थाना विछिया रीवा,अनिल सिंह पिता बृहस्पति सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गोदरी न. 08 थाना मनगवां जिला रीवा (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया।
मनगवां बाजार, स्टैण्ड, आम रोड से आने जाने वाले आमजनो व बुजुर्गों को टारगेट कर आरोपीगणो द्वारा अपने सवारी वाहन आटों में बैठाकर उनके जेब, पर्स, व बैग आदी से चोरी करने की घटना कारित की जा रही थी। फरियादियो की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किये जाकर प्रकरण के आरोपीगणो को सीसीटीवी कैमरो के माध्यम काफी समय/अन्तराल से चिन्हित कर जानकारी एकत्रित करने बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर 6 नफर आरोपीगणो के मय चोरी गये नगदी रुपये व घटना में प्रयुक्त सवारी आटो वाहन सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगणो के विरुद्ध जेल वारंट जारी करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल रीवा में निरुद्ध किया गया।
वही पुलिस ने आरोपियो से घटना में प्रयुक्त वाहन आटो क्र. एम.पी. 17 जेड. ई. 4833 कीमती 300000 एवं नगदी 10400 रुपये कुल कीमती 310400 रुपये जब्ती की।
उक्त कार्यवाही में -निरीक्षक गजेन्द्र सिंह धाकड, सउनि. धीरेन्द्र सिंह, प्रआर. 984 जय सिंह, प्रआर. 559 बलराम पासी, प्रआर. 713 आशीष सिंह, आर. 646 देवेन्द्र गोयल, आर. 994 अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका थी।