अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज़: शहर के कई इलाकों में निगम की बड़ी कार्रवाई

जबलपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर मंगलवार 19 नवम्बर 2025 को जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सहयोग से व्यापक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
अभियान के तहत गोकलपुर से लेकर दर्शन तिराहा, संभाग क्रमांक 10, अनवरगंज का बाड़ा, व्यौहार बाग, कृष्णा मार्केट और कल्चरल स्ट्रीट क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाए गए। टीम द्वारा स्थान-स्थान पर मुनादी कर व्यापारियों और राहगीरों को स्पष्ट चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण मिलने पर चालानी एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जाएगी।
अपर आयुक्त अरविन्द शाह, अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से और सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी अखिलेश सिंह भदौरिया ने बताया कि अभियान नगर निगम की तय कार्ययोजना के अनुसार निरंतर जारी रहेगा।
कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी जोसफ प्रवीण, लक्ष्मण कोरी, दुर्गा राव, अंकित पारस, वीरेन्द्र मिश्रा, कुलदीप त्रिपाठी, अभिषेक समुद्रे, ब्रज किशोर तिवारी, नदीम अहमद खान तथा सहायक दल प्रभारी आरिफ अहमद खान और शुभम खरे सहित पूरी टीम मौके पर मौजूद रही।