अनुभागीय अधिकारी की अध्यक्षता व नगर परिषद अधिकारी व पार्षद गणों के समक्ष व्यापारी संघ बिछिया की बैठक संपन्न
रेवांचल टाइम्स – मंडला, बिछिया/ व्यापारी संघ नगर परिषद में एकत्र हुए जिसमें बैठक में व्यापारियों के समस्याओं पर चर्चा की गई। SDM सोनाली देव बस स्टैंड की दुकानों के अनुबंध विषय पर चर्चा की जिस विषय में व्यापारियो के समक्ष है बात रखी गई । बस स्टैंड के अंदर जिस किसी के नाम पर दुकान है उन सभी व्यापारियों का अनुबंध समाप्त हो चुका है , व्यापारी संघ की बैठक में प्रीमियम राशि जमा करने के लिए बोला गया जिसकी जितनी ताबीज है उसे जगह के हिसाब से जो भी राशि रखी गई है उस हिसाब से प्रीमियम राशि जमा कर अपना अनुबंध काराते है तो दुकान यथावत रहेगी ।जिसमें 15 दिन व्यापारियों को समय दिया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष रजनी मरावी का कहना है कि 15 दिवस के अंदर प्रीमियम की राशि जो रखी गई है उसे राशि का जो भी भुगतान है उसे परिषद मे लाकर जमा कर अपनी दुकानों को सुरक्षित करें जिसमें व्यापारियों ने सहमति जताई ।