झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जन्म जयंती के उपलक्ष में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं को थाना परिसर का कराया भ्रमण
रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले क विकास खंड बिछिया के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं को थाना परिसर बिछिया का भ्रमण थाना प्रभारी के द्वारा करवाया गया । थाना प्रभारी बिछिया भीष्म प्रसाद तिवारी के द्वारा छात्राओं को हवालात ,कंप्यूटर रूम ,वायरलेश रूम ,को दिखाते हुए उनके बारे मे सम्पूर्ण रूप से बताया एवं डिजिटल F.I.R महिला अपराध सोशल ठगी के बारे मे जानकारी दी गई। वही सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षिका द्वारा बताया कि जैसा कि आज रानी दुर्गावती जयंती के उपलक्ष में बच्चियों को रैली निकाल कर थाने परिसर भ्रमण कर लगातार हो रहे अपराधों की जानकारी के लिए थाना परिसर बिछिया में लाकर छात्राओं को संपूर्ण जानकारी थाना प्रभारी के द्वारा दी गई। ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार मंडला जिले के अनेको थाना चौकीयों के द्वारा लगातार जरूकता अभियान चलाया जा रहा जिससे की जिससे की महिला अपराध कम हो।