प्लेसमेंट ड्राईव में 161 आवेदकों का हुआ प्रारंभिक चयन, कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 126 युवाओं को मौके पर वितरित किये गये ऑफर लेटर…
रेवांचल टाईम्स – मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आज आईटीआई परिसर गुना में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी बी.एस. मीना ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गुना द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियां- चेकमेट इंडिया लिमिटेड गुजरात, एलएंडटी गुना एवं आईईईएसए (IEESA) गुना द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गए। आज आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कुल 277 युवाओं द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कराया, इस दौरान 161 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया तथा 126 युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर वितरित किये गये।
आज आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान प्राचार्य आईटीआई नवीन रैकवार सहित निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।