सार्वजनिक शौचालय की सफाई में जन-भागीदारी का शंखनाद: वर्ल्ड टॉयलेट डे पर छिंदवाड़ा बस स्टैंड पर गूंजा ‘जिम्मेदारी’ का संदेश

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा ‘स्वच्छता सिर्फ प्रशासन का काम नहीं, हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है’—इसी प्रेरक संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर छिंदवाड़ा के राजीव गांधी बस स्टैंड पर एक प्रभावशाली जागरूकता अभियान चलाया गया। महापौर के निर्देश और आयुक्त के. राय के मार्गदर्शन में, नगर निगम की स्वच्छता टीम के सहयोग से, टी-वर्ल्ड स्कूल और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवियों ने मिलकर सार्वजनिक शौचालय की सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया।
*नुक्कड़ नाटक ने दिखाई ‘सामूहिक जिम्मेदारी’ की राह*
राजीव गांधी बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय के सामने आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का केंद्र बिंदु टी-वर्ल्ड और हमारा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक रहा। नाटक ने कड़वी सच्चाई को दर्शाया कि रोज़ाना हजारों लोग इन शौचालयों का उपयोग तो करते हैं, पर साफ-सफाई व रखरखाव में अपनी जिम्मेदार भूमिका नहीं निभाते।
नाटक के माध्यम से यह सशक्त संदेश दिया गया कि:
गंदगी बीमारियों, बदबू और प्रदूषण को बढ़ाती है।
स्वच्छ शौचालय शहर की छवि, स्वास्थ्य और नागरिकों के सम्मान, तीनों की रक्षा करते हैं।
समाजसेवियों का मिला मजबूत सहयोग
इस जन-जागरूकता पहल को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने मंच साझा किया:
ब्रांड एंबेसडर: बादल भारद्वाज
स्वच्छता चैंपियन: अलका शुक्ला
अग्रणी समाजसेवी: डॉ. मीरा परारकर और आराधना पवार
हमारा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी से: अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सोमकुॅवर
मॉडल फ्यूचर से: आयशा लोधी
टी-वर्ल्ड से: मोहम्मद इस्माइल कुरैशी
मातृ शिक्षण समिति से: वंदना भटपगार
पूरे आयोजन के दौरान नगर निगम की स्वच्छता टीम ने मार्गदर्शन किया और इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
*आयशा लोधी: “सफाई हमारी संस्कृति का हिस्सा हो”*
कार्यक्रम में मॉडल फ्यूचर की ओर से बोलते हुए आयशा लोधी ने एक प्रेरक वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा, “सार्वजनिक शौचालय की सफाई हमारी संस्कृति का हिस्सा होनी चाहिए। साफ जगहों की उम्मीद करने से पहले हमें खुद अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।” उन्होंने जोर देकर कहा कि आज की प्रस्तुति ने यह साबित कर दिया है कि समाज की छोटी-छोटी पहलें भी बड़े परिवर्तन की नींव रख सकती हैं।
कार्यक्रम का समापन लोगों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और सार्वजनिक स्थलों को गंदा न करने के संकल्प के साथ हुआ। वर्ल्ड टॉयलेट डे पर टी-वर्ल्ड और सामाजिक संस्थाओं की यह संयुक्त पहल छिंदवाड़ा शहर में जन-जागरूकता की एक प्रेरक मिसाल बनकर सामने आई है।