पहले भी हादसे हुए तो कहीं होते-होते रह गए क्योंकि कोमा में चले गये है जिम्मेदार…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में रेत और डोलोमाइट के डंफरो का आतंक मचा हुआ है सरेआम सड़को बीच बाजार से भीड़भाड़ इलाके से ओवर लोड डोलोमाईट और रेत भर भर के डंफर निकल रहे है इन्हें रोकने वाला कोई नही खनिज विभाग तो धृष्टराज तो बन कर बैठ चुका है और पुलिस विभाग केवल मोटरसाइकिल वाले के हेलमेट चैक करने में लगा है।
जिसका पूरा फ़ायदा रेत माफ़िया और डोलोमाईट माफ़िया उठा रहे है क्यों जिम्मेदारो ने कसम ख़ा रखी है कि अबैध कामों की ओर नहीं देखेंगे क्यों वह समय समय मे सेवा शुल्क उनके पद के हिसाब से दे रहे हैं। वही जानकारी के अनुसार बेलगाम चल रहे डंफरो से आये दिन घटना दुर्घटनाओं की सम्भवना बनी हुई है और पूर्व में बम्हनी बंजर नगर के बस स्टैंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने डोलोमाइट से भरा ओवरलोड डंपर वाहन से बड़ी दुर्घटना होते होते बची थी उस घटना में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय स्कूल की लगभग 10 छात्राएं बड़ी दुर्घटना होने से बची थी और 2 छात्राओं को चोट भी आई थी य लगभग 10 साइकिल हाईवा वाहन के नीचे आ कर क्षतिग्रस्त हो गये थे। इसके बावजूद भी परिवहन विभाग व खनिज संपदा के दोहन को रोकने के लिए बनाए विभाग का कोई ध्यान नहीं हैं। पूर्व की घटना के बाद भी ओवरलोड डंपर हाइवा के संचालन में रोक नहीं लग पा रही है ओवरलोड वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धजिया उड़ा रहे हैं। बम्हनी नगर वासियों ने बताया कि वाहनों में जितनी क्षमता है उससे अधिक क्षमता का माल लोडकर बम्हनी बंजर क्षेत्र से डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा इन वाहनों पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है, लेकिन कार्यवाही में खनन पूर्ति करते हुए विभाग ने कुछ दिन पूर्व में रात में 2 गाड़ियों पर कार्यवाही की गई थी, लेकिन अब विभाग द्वारा आखिर कार्रवाई क्यो नहीं की जा रही है। डोलोमाईट खदान संचालकों एवं ओवर लोड वाहनों के परिवहनों पर कार्यवाही न होने से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। हाइवा में क्षमता से अधिक डोलोमाइट लोड कर रेलवे में लोड़िग के लिए भेजा जा रहा है।