हजारों दर्शकों के बीच संपन्न हुई क्रिकेट प्रतियोगिता दाढ़ी भानपुर बनी विजेता एवं उपविजेता रही माधोपुर..

22

रेवांचल टाईम्स – मंडला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कोसमघाट में विगत 1 महीने से चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 4 फरवरी 2024 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल खेल मैदान कोसमघाट ब्लॉक व जिला मंडला में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री देवी सिंह सैयाम, डॉक्टर अशोक मर्सकोले पूर्व विधायक निवास, श्रीमती सरोज मरावी सरपंच ग्राम पंचायत गुड़ा अंजनिया श्रीमती सुनीता जांघेला पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य व समाजसेवी, 25 ग्राम पंचायत के सरपंच गण, कन्हैया ठाकुर पत्रकार मंडला, अशोक मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जय सिंहनगर जिला शहडोल, श्री हरिशंकर मरावी ब्लाक अध्यक्ष सरपंच संघ मंडला,डॉ विजय लिल्लहारे, ओमप्रकाश मरावी पूर्व सरपंच व प्रदेश सरपंच संघ के उपाध्यक्ष, सी आर जांघेला कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेहरू युवा केंद्र बालाघाट व गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार जनों की उपस्थिति में विशाल जन समुदाय की उपस्थिति में हुआ इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के तेल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रचलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात टॉस उपरांत फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ अपने उद्बोधन में श्री देवी सिंह सैयाम पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल ने बताया कि ग्राम कोसमघाट बहुत ही जागरुक एवं रचनात्मक ग्राम है इस ग्राम के द्वारा निरंतर ग्राम में स्वच्छता कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण, आध्यात्मिक कार्यक्रम व अन्य सामाजिक गतिविधियों का आयोजन निरंतर होते रहता है ग्राम के विकास में पूर्व राज्यसभा सांसद व वर्तमान मंत्री मप्र शासन श्रीमती संपत्तिया उईके ,केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित मैंने खुद भी इस ग्राम को विकास की दौड़ में आगे करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है उनने कहा कि अभी भी यह ग्राम अपनी ग्राम पंचायत से सीधे सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है ग्राम के लोगों को अपनी पंचायत तक जाने के लिए 15से 20 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ता है तब अपनी ग्राम पंचायत गुड़ा अंजनिया पहुंच पाते हैं साथ ही यहां के किसानों की खेती नहर के निर्माण में जा चुकी है किंतु इस ग्राम को अभी भी नहर के पानी से वंचित होना पड़ रहा है जो की शासन स्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए
डॉक्टर अशोक मर्सकोले पूर्व विधायक निवास ने ग्राम के खेल मैदान की बहुत तारीफ की व ग्राउंड के आस पास बाउंड्री वॉल सहित बैठक व्यवस्था करने की बात कही आयोजक मंडल व ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी इस ग्राम के ही निवासी श्री सी आर जांघेला जो कि नेहरू युवा केंद्र बालाघाट में कार्यक्रम पर्यवेक्षक के रूप में पदस्थ हैं ने बताया कि ग्राम कोसमघाट निरंतर सामाजिक, पर्यावरण संरक्षण, आध्यात्मिक, खेल, स्वच्छता अभियान का आयोजन निरंतर करते रहते हैं व ग्राम पंचायत के साथ मिलकर निरंतर शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार में लोगों को लाभ दिलाने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हैं यह ग्राम एक छोटा सा गांव है और अपने ग्राम पंचायत गुड़ा अंजनिया से सीधी कनेक्टिविटी ना होने के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस ग्राम मैं प्रसिद्ध सिद्ध बाबा का स्थान है जिसे पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सकता है यह सुरम्य वादियां है चारों ओर जंगल से घिरा हुआ है यह ग्राम बहुत ही जागरूक और सुंदर ग्राम है बताया श्री प्रकाश मरावी भूतपूर्व सरपंच एवं प्रदेश सरपंच संघ के उपाध्यक्ष ने बताया कि हमें इस आयोजन में बहुत कठिनाई आती है लेकिन इसके बावजूद भी लगातार चार वर्षो से यह आयोजन चल रहा है इस बार के आयोजन में जिले सहित अन्य जिलों की 65 टीमों ने भाग लिया था एक महीने तक लगातार यह कार्यक्रम चला आज फाइनल मैच था जिसमें मवई विकासखंड के ग्राम दाढ़ी भानपुर को प्रथम पुरस्कार ₹50000 एवं विशाल ट्रॉफी व ग्राम माधोपुर विकासखंड बिछिया की टीम को द्वितीय पुरस्कार 25000 एवं ट्रॉफी दिया गया इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कार स्मृति चिन्ह दिए गए यह आयोजन जिले का एक बड़ा आयोजन निरंतर होते जा रहा है पूरे ग्राम वासियों को एक खेल के प्रति जुनून है इस अवसर पर श्रीमति सुनीता जांघेला पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य व समाजसेवी इसी ग्राम की निवासी ने ग्राम की महिलाओं को स्वच्छता,नशा मुक्ति,अच्छे संस्कार,पढ़ाई,पर्यावरण संरक्षण सहित शासन की योजनाओं का लाभ लेने की बात कही कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्राम वासियों,शासकीय सेवकों,आस पास के युवा मंडलों की सक्रिय भागीदारी रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.