उपार्जन में लापरवाही बरतने वाली समितियां एवं समूह होंगे ब्लैक लिस्टेड…..

30

दैनिक रेवांचल टाइम्स सिवनी – सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को किये जाने वाले खाद्यान्न के वितरण प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अनुभागवार उचित मूल्य दुकानों में उपलब्ध कराये गये खाद्यान्न भंडारों के साथ ही स्कूल एवं आंगनवाडी में मध्यान्ह भोजन के लिए आवंटित होने वाले खाद्यान्न की स्थिति की समीक्षा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि उचित मूल्य दुकानों को डिस्पैंच एवं रिसीव खाद्यान्न के स्टॉक में कोई भी अंतर न पाया जाये। दुकानों प्राप्त होने वाले भंडारण की पोर्टल पर ऐंट्री हो तथा पीओएस मशीन से ही खाद्यान्न का वितरण करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर जैन द्वारा मध्यान्ह भोजन प्रभारी को भी निर्देशित किया है कि स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों के सतत निरीक्षण किये जाऐं तथा सभी जगह पर्याप्त एवं मीनू अनुसार भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह को समय पर राशन उपलब्ध कराया जाए तथा उपलब्ध राशन को स्कूल के स्टोर रूम में भंडारित कराते हुये संबंधित संस्था प्रभारी से भौतिक सत्यापित कराया जाये। कलेक्टर सुश्री जैन ने आगामी गेहूं उपार्जन के लिए अब तक हुये पंजीयन तथा उपार्जन की तैयारियों की भी अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने धान उपार्जन में लापरवाही बरतने वाले सभी समितियों एवं समूहों को आगामी गेहूं उपार्जन के लिये ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

07:48