अंतर्राज्यीय पत्रकार महासम्मेलन का 10 मार्च, रविवार को आम्बुआ, मप्र में आयोजन, एक हज़ार पत्रकार साथी आमंत्रित…

59

 

रेवांचल टाईम्स – आलीराजपुर पत्रकार जगत के हितार्थ देश भर में विगत दस वर्ष से सफलतापूर्वक कार्य करने वाले एसोसिएशन ऑफ इंडियन जनर्लिस्ट (भारतीय पत्रकार संघ एआईजे) द्वारा 10 मार्च, रविवार को पार्वती मेमोरियल स्कूल, आम्बुआ, मप्र में अंतर्राज्यीय पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस हेतु आयोजन समिति की एक वृहद बैठक हुई।
उक्त जानकारी देते हुए एआईजे के प्रदेश सचिव रफीक कुरेशी ने बताया कि भारतीय पत्रकार संघ एआईजे देश के 22 राज्यों के 500 से अधिक जिलों में सक्रिय संगठन हैं।
इस संगठन के महती आयोजन में विभिन्न राज्यों के पत्रकार साथियों सहित मीडिया जगत के जाने माने गौरव पत्रकारिता जगत के जाने माने गौरव श्री हेमन्त जी पाल, श्री तेज कुमारजी सेन, श्री प्रतिक जी श्रीवास्तव, श्री क्रान्ति चतुर्वेदी जी, पुष्पेन्द्र जी वैद्य उपस्थित रहेंगे। साथ ही राजनीतिक तथा प्रशासनिक जगत की नामचीन हस्तियां यथा
मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग जी सिंधार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चौहान, जोबट की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सेना पटेल, कांग्रेस नेता श्री महेश जी पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री किशोर शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष परवाल, वरिष्ठ नेता विशाल रावत, अलीराजपुर जिला कलेक्टर डॉ. श्री अभय अरविंद जी बेडेकर, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश जी व्यास महासम्मेलन में आमन्त्रित हैं। इस आयोजन के संयोजक एआईजे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम सेन हैं।
यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष वाघेला ने बताया कि भारतीय पत्रकार संघ एआईजे पत्रकार साथियों के हित संवर्धन में निरन्तर क्रियाशील है। पत्रकार जगत के स्वास्थ्य लाभ हेतु व पत्रकार साथियों के परिवारों में उच्च शिक्षा हेतु रियायत की योजना, देश भर के नेटवर्क द्वारा पत्रकार साथियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के साथ ही सामाजिक, धार्मिक और पर्यावरण संवर्धन के क़रीब 500 से अधिक आयोजन भारतीय पत्रकार संघ एआईजे द्वारा सम्पन्न किए हैं। इसी कड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के अनेक विशिष्ट पत्रकार साथी भी हिस्सा लेंगे।
एआईजे यूथ जिलाध्यक्ष आशीष वाणी ने बताया कि एआईजे के पत्रकार जगत के हितार्थ नियमित क्रियाशील होने के कारण 80 हजार से अधिक पत्रकार साथी इस संगठन से जुड़े हुए हैं।
यूथ विंग के संभाग उपाध्यक्ष गोविंदा माहेश्वरी ने कहा कि इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों तथा राजनेताओं के मार्गदर्शन व भविष्य की पत्रकारिता के विचारों से अवगत होने का शुभ अवसर भी प्राप्त होगा। साथ ही आंबुआ जिला अलिराजपुर में आयोजित हों रहें अंतर्राज्यीय पत्रकार महासम्मेलन में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को अवार्ड शील्ड, गोल्ड मेडल तथा सम्मान पत्र से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही निशुल्क बीमा भी उपलब्ध कराया जाएगा।
एआईजे जिलाध्यक्ष फिरोज पठान ने पत्रकार बंधुओ से आग्रह करते हुए कहा है कि भारतीय पत्रकार संघ एआईजे का प्रत्येक आयोजन विशिष्टता के साथ सम्पन्न होता है अतः सभी पत्रकार साथियो से अनुरोध है कि जिला इकाई एआईजे द्वारा आम्बुआ में आयोजित इस शानदार महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में गरिमापूर्ण उपस्थिती सुनिश्चित करें।
उपरोक्त जानकारी एआईजे के मार्गदर्शक श्री जगराम विश्वकर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.