कलेक्टर ने दस्तक अभियान के शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
मंडला जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में दस्तक अभियान जारी
मंडला 27 जून 2024
मंडला जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में दस्तक अभियान जारी है। इस अभियान के तहत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बाल्यकालीन बीमारियों की पहचान एवं त्वरित उपचार, रेफरल की सुविधा सुनिश्चित की गई है। दस्तक अभियान का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से जारी है। इस अभियान में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने गुरूवार को उप स्वास्थ्य केन्द्र अहमदपुर में आयोजित शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी बाल्यकालीन बीमारियों की पहचान कर उपचार करने के निर्देश दिए। आयोजित शिविर में पहुंचे बच्चे नेहा, कनक, सोनम, शुभम झारिया, लक्षिता, गीतांजली, सतीश, निकिता, असका की सिकलसेल एचबी, वजन, दस्त सहित अन्य बीमारियों की पहचान के संबंध में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को शामिल कर उनके बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। जिससे बच्चों की बाल्यकालीन बीमारियों का उपचार कर उन्हें स्वस्थ लाभ मिल सके। आयोजित शिविर में उपसंचालक कृषि मधु अली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिझौरा का भी निरीक्षण किया गया:-
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने इसी प्रकार से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिझौरा का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, सरदार वल्लभ भाई पटेल, निःशुल्क औषधि वितरण केन्द्र सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचे मरीजों का बेहतर ढंग से उपचार करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अमले को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचे बच्चों का दस्तक अभियान के तहत जांच परीक्षण कराने के निर्देश दिए। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए दूर सुदूर क्षेत्र मवई, चाबी, नारायणगंज, घुघरी जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए।