कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत औरई में श्रमदान का अवलोकन किया

21

 

 

मंडला 27 जून 2024

मंडला जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोतों का जीर्णोद्धार एवं पुनर्जीवित करने का अभियान प्रारंभ है। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत औरई में तालाब की साफ-सफाई का कार्य, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, ग्राम लफरा नवांकुर संस्था, दर्शन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, ग्राम दिवारा नवांकुर संस्था और ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना गुरूवार को ग्राम पंचायत औरई पहुंचकर तालाब की साफ-सफाई करने वाले श्रमिकों की प्रशंसा की और उन्हें श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने तालाब की उपजाऊ गाद किसानों को अपने खेतों में निःशुल्क ले जाने के निर्देश दिए। जिससे तालाब की उपजाऊ गाद से फसलों की पैदावार बढ़ाने में मदद मिले। इस अभियान के तहत तालाब की संपूर्ण सफाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि तालाब की साफ-सफाई के लिए ग्राम पंचायत चाहे तो मशीनों का भी उपयोग कर सकती है इससे साफ-सफाई का कार्य तेजी से होगा। उन्होंने इस कार्य को बारिश के पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। तालाब की गाद निकालने से पानी का भराव ज्यादा होगा, जिसका ग्रामीणजन साल भर निस्तार कर सकेंगे।

 

कलेक्टर ने वृक्षारोपण किया:-

 

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत औरई की मेढ़ पर फलदार पौधा लगाया। इस पौधे की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी गांव के मुखिया बिहारी लाल पटेल ने ली है। बिहारी लाल पटेल ने कहा कि वह इस पौधे की नियमित रूप से देखभाल करेंगे जिससे यह पौधा बड़ा होकर फलदार वृक्ष बन सके। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने इसी प्रकार से ग्राम पंचायत फोंक के संजय निकुंज उद्यान का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यान में अधिक से अधिक मात्रा में फलदार पौधे तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे विस्तृत कार्ययोजना बनाकर संजय निकुंज उद्यान के पौधे वृक्षारोपण हेतु सभी ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराया जा सके। संजय निकुंज उद्यान के पौधों की नियमित रूप से देखभाल, साफ-सफाई एवं सिंचाई करने के निर्देश दिए। उद्यानिकी अधिकारी ने बताया कि संजय निकुंज उद्यान में 40 हजार पौधे तैयार किए गए हैं। उद्यान से ग्राम पंचायतों को पौधे निश्चित दर पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने उद्यान में मजदूरी का कार्य मनरेगा के मजदूरों से कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत द्वारा संजय निकुंज उद्यान के कुएं की साफ-सफाई कराई जाएगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.