जिले में 2 अक्टूबर को समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानें रहेंगी बंद…
रेवाचंल टाइम्स मंडला – जिला आबकारी अधिकारी मंडला ने बताया कि महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आगामी 2 अक्टूबर 2024 को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक 2 अक्टूबर दिन बुधवार को जिले की समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा कम्पोजिट दुकानें, रिसोर्ट बार, मिलिट्री केंटीन एवं देशी मदिरा भंडागार बंद रखे जाएंगे। उन्होंने समस्त आबकारी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया है कि 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस पर जिले में अवैध रूप से मदिरा का आयात, निर्यात, परिवहन, विनिर्माण, संग्रहण, कब्जा एवं विक्रय इत्यादि न होने पाए।
