कलेक्टर ने किया बस स्टेंड के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण
मंडला 21 फरवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने गाजीपुर में बस स्टेंड के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि स्थल का सीमांकन करें। साथ ही फेंसिंग कर बाऊँड्री को सुरक्षित करें। जमीन के समतलीकरण के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बोल्डर तथा मलबा का उपयोग करें। उन्होंने नगरपालिका को निर्देशित किया कि प्रवेश द्वार निकास द्वार के हिसाब से डिजाईन तैयार करें। नर्मदा घाट व स्टेडियम के आरसीसी वेस्ट का उपयोग समतलीकरण के लिए करें।
कृषि उपजमंडी के लिए प्रस्तावित भूमि का अवलोकन
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कृषि उपजमंडी के लिए ग्राम चटुआमार में प्रस्तावित भूमि का अवलोकन किया। शासकीय भूमि में लगी गेहूं की फसल के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह तक प्रपोजल तैयार करें। इस दौरान एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसएलआर एवं नायब तहसीलदार श्री हीरालाल तिवारी सहित संबंधित उपस्थित थे।
