वर्दी हुई शर्मसार: नशे में धुत ASI ने टिकट कलेक्टर ऑफिस में की पेशाब

9

ग्वालियर। वर्दी पहनने का अर्थ है कर्तव्य, अनुशासन और मर्यादा का पालन करना, लेकिन जब यही वर्दीधारी मर्यादाओं को तार-तार कर दे, तो सवाल उठना लाज़मी है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा ही शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने शराब के नशे में रेलवे टिकट कलेक्टर ऑफिस में पेशाब कर दी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला ग्वालियर रेलवे स्टेशन स्थित टिकट कलेक्टर ऑफिस का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ASI नशे में इस कदर धुत था कि उसे अपने होश-हवास का भी अंदाजा नहीं रहा। उसने टिकट कलेक्टर ऑफिस में ही पेशाब कर दी, जिससे वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी स्तब्ध रह गए। इस आपत्तिजनक कृत्य को देखकर रेलवे कर्मचारियों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

शिकायत के बाद जांच शुरू
वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए झांसी रेल मंडल के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। अब इस शर्मनाक हरकत की जांच की जा रही है और संबंधित ASI के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

वायरल वीडियो पर उठ रहे सवाल
इस घटना ने न केवल पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दर्शाता है कि नशे की लत किस तरह अनुशासनहीनता को जन्म देती है। सवाल यह भी है कि वर्दीधारी होकर इस तरह की हरकत करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की जाती? अब देखना होगा कि इस मामले में क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं, या फिर यह मामला महज जांच तक सीमित रह जाएगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

21:38