केन्द्रीय विद्यालय चौरई की बाउण्ड्रीवाल से लगी हुई भूमि मुक्त हुई अतिक्रमणकारियों से

29

 

रेवांचल टाइम्स – छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीएम चौरई श्री प्रभात मिश्रा और एसडीओ पुलिस चौरई सौरभ तिवारी के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस के अमले द्वारा अनुविभाग चौरई के अंतर्गत ग्राम पलटवाड़ा में स्थित 0.150 हेक्टेयर शासकीय भूमि से 22 अतिक्रमणकारियों का कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में एसडीएम और एसडीओ पुलिस के साथ ही तहसीलदार चौरई राजेन्द्र सिंह तेकाम, थाना प्रभारी चौरई दिलीप पंचेश्वर, नायब तहसीलदार चौरई अमित रिनाहिते सहित तहसील के राजस्व एवं पुलिस के संपूर्ण अमले की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
वही एसडीएम चौरई श्री मिश्रा ने बताया कि ग्राम पलटवाडा स्थित म.प्र.शासन पर्यटन विभाग को आवंटित भूमि खसरा नंबर 4/1 रकबा 4.374 हेक्टेयर एवं अन्य शासकीय भूमि ख.नं. 9/1 रकबा 4.423 हेक्टेयर मुख्य राज्यमार्ग से ग्राम पलटवाडा रोड पर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चौरई की बाउण्ड्रीवाल से लगी हुई भूमि में 22 अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया था। कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये जाने पर न्यायालय तहसीलदार चौरई द्वारा अनावेदकगण को बेदखली आदेश जारी करने के उपरांत भी पर्याप्त समय व अवसर दिया गया, लेकिन उसके बाद भी अनावेदकगण द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया, जिस पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए 0.150 हेक्टेयर शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई।
छिंदवाड़ा से जितेंद्र अलबेला की रिपोर्ट

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.