सिवनी नगर पालिका का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर…..

78

दैनिक रेवाचल टाइम्स सिवनी – सिवनी नगर पालिका की समस्त कार्यप्रणाली आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है । शासन के नियमों और कानून को ताक पर रखकर मनमानी की जा रही है । नगर पालिका की कार्यप्रणाली और जनता की शिकायतो को देखते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री डाँ. मोहन यादव एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा राज्य स्तरीय विशेष जाँच दल का गठन करके समस्त अनियमित्ताओं की जांच प्रारंभ कर दी है ।उक्ताशय की जानकारी देते हुये नगर पालिका परिषद में भाजपा पार्षद दल के नेता ज्ञानचंद सनोडिया द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली से आमजनों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं नपा को भारी आर्थिक क्षति पहुँचाई जा रही है, तथा जो निर्माण कार्य कराये जा रहे है वह भी निम्रतम स्तर के जो परिषद द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के ज्वलंत प्रमाण है सनोडिया ने बताया कि सिवनी वासियों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर की गयी शिकायतो के अतिरिक्त अनेक ऐसे मामले है जिनकी जाँच कर दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करना जनहित में आवश्यक है । सनोडिया द्वारा बताया गया कि आज भाजपा के समस्त १४ पार्षदों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ११ बिंदुओं का उल्लेख करते हुये एक ज्ञापन जाँच समिति को सौंंपा गया है। जिसमें बिंदूवार उन मुद्दो का उल्लेख किया गया है जिसकी जाँच कर भ्रष्टाचार को उजागर किया जाना आवश्यक है । उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री को भी ईमेल के द्वारा प्रेषित की गयी है । सनोडिया ने बताया कि आमजनों के द्वारा की गयी शिकायत के अतिरिक्त भाजपा पार्षद दल द्वारा नगर में लगी हाई मास्क लाईट की खरीदी में भ्रष्टाचार और उनके लगने वाले स्थानों को स्वार्थपूर्ण हितों को ध्यान में रखते हुये चिन्हित किया गया है । साथ ही डीजल की खपत और खरीदी में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है अत: लाँगबुक और वाहनों की जाँच होना चाहिये । इसी तरह विभिन्न वार्डो के पार्षदों द्वारा उनके क्षेत्रों में हुये निर्माण कार्यो की शिकायत के बावजूद परिषद के अध्यक्ष के द्वारा ठेकेदारों को भुगतान किया गया है जिसकी भी जाँच की जाना चाहिये । यही नहीं नगर पालिका के अध्यक्ष द्वारा ई टेंडर की प्रक्रिया से बचने के लिये छोटे छोटे टेबिल टेंडर निकाले जा रहे है जिसके माध्यम से स्वयं के परिजनों किया जा रहा है जिसकी जाँच की जाना चाहिये।


सनोडिया ने बताया कि आज जाँच अधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय नगर पालिका उपाध्यक्ष डाली अमित डागोर, रामकुमारी बरमैया, मालती पांडे, राजश्री संदेश बातसा , संजय भलावी, कुमारी साक्षी डागोरिया, अनुसुईयास पटवा, प्रभा दुबे, विजय मिश्रा, राजेश राजू यादव, गोविंदी सैयाम, जीतू तरूण श्रीवास एवं रविशंकर भांगरे सहित भाजपा नेतागण उपस्थित रहे ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.