प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से जारी है अबैध काम नियम कानून को ताकत पर रखकर धड़ल्ले से दे रहे हैं अबैध कारोबारी अपनी वारदातों को अंजाम……

195

 


दैनिक रेवाचल टाइम्स सिवनी – सिवनी न्यायालय के संज्ञान में भी है ममाला फिर भी भू माफियाओं के हौसले बुलंद भूमि में बिना अनुमति कैसे बनाया प्रायवेट भवन फिर नही जागा प्रशासन नही लगी रो नगर में इन दिनों भूमाफिया शहर के 20 किमी दूर तक कब्जा जमाने मे लगें हुए है जहाँ राजस्व विभाग भी सोया हुआ है। भूमाफियाओ के साथ आर आई से लेकर राजस्व अधिकारी भी साठगांठ कर शहर की भूमि को नही छोड़ रहे। जहां शासकीय भूमि में अवैध रूप से प्राइवेट स्कूल खोलने के लिए भवन का निर्माण कर लिया गया। उक्त भवन निर्माण की ना तो नगर पालिका से अनुमति ली गई न ही राजस्व विभाग से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। प्राइवेट स्कूल खोलने के लिए शासकीय भूमि अवैध निर्माण किया गया। जबकि इस अवैध निर्माण की शिकायत तहसीलदार सिवनी, नगर पालिका परिषद सिवनी को की जा चुकी थी लेकिन तहसीलदार सीएमओ ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया एवं उक्त मामले पर राजस्व विभाग सोता हुआ नजर आया।
बताया जाता है कि उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज के पीजी कॉलेज रोड स्थित बघेल मोहल्ला में स्थित नजूल भूमि में बिना अनुमति के दीपक तिवारी एवं अन्य बहारी व्यक्ति के द्वारा स्कूल संचालित करने के लिए लगभग 3500 वर्गफीट भूमि पर अवैधानिक रूप से कब्जा कर लिया गया। जिसकी शिकायत आसपड़ोस के नागरिकों द्वारा जिला कलेक्टर, तहसीलदार, नगरपालिका को की गई। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि हमने जब से भवन के लिए गड्ढे और कालम खोदे जा रहे थे तभी से अवैध निर्माण की शिकायत कर दिए थे लेकिन इस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई नाही अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया गया।
यहां यह उल्लेखनीय है कि शिकायत कर्ता द्वारा शिकायत जिला कलेक्टर को की गई थी लेकिन शिकायत पत्र वहाँ से गायब हो गया या फिर तहसील न्यायालय के बाबूओ के द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की गई। या फिर यू कहे तो तहसील न्यायालय की मिली भगत से अवैध निर्माण कार्य को कराने में संरक्षण दिया गया है।
नगर में ऐसे अवैध कार्य पर अंकुश लगाने में प्रशासन नाकाम दिख रहा है। प्रशासन की नजर ना पहुंच पाना कहीं ना कहीं प्रशासन के ढीले रवैया से भूमाफियाओ के हौसले बुलंद हो रहे है। अब देखना यह है कि जिला कलेक्टर इस मामले पर क्या कार्यवाही करते हैं? या फिर ऐसे ही शहर में भूमाफिया के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई देंगे।

तहसीलदार का संरक्षण कही :भू माफिया के हौसले बुलंद !

शिकायतकर्ता मदन गोपाल कुशवाहा
के द्वारा न्या4 नायब तहसीलदार सिवनी के शिकायत दर्ज की है जिसका रा०प्र०३०- 05/बी-121/23-24 है इसके बाद भी भवन का निर्माण होना आश्चर्य की बात है की सिवनी तहसीलदार द्वारा इस भवन निर्माण में न्यायालय मैं प्रकरण के बाद भी भवन निर्माण कैसे बन गया यह तो राजस्व विभाग ही बताएगा वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इस निर्माण में आर आई सहित तहसीलदार की भूमिका संदेहास्पद दिखाई दे रही है जिसका जीता जाता उदाहरण न्यायालय में चल रहे मामले के बावजूद भी भवन निर्माण तैयार होना क्या अगर तहसीलदार मिना दशारिया इस मामले में निष्पक्षता से कार्यवाही करती तो क्या उसे भूमि पर भवन निर्माण होता और इस तरह भू माफिया की हौसले आए दिन देखने और सुनने को मिलते हैं और कार्यवाही न होने पर ऐसे लोगों का हौसला बुलंद रहता है और कोई भी निर्माण कार्य करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं जबकि मोहन सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार के भूमाफियाओं को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी इसके बाद भी सिवनी तहसीलदार मिना दशारिया
द्वारा मोहन सरकार के आदेशों का धज्जियां उड़ाते नजर आ रही हैं। अगर पूरे मामले में निष्पक्षता से जांच की जाए तो मामला सामने आ जाएगा अब देखना यह है कि नवागत जिला कलेक्टर इस पूरे मामले में क्या कार्यवाही करेंगे जिससे भूमि पर हो रहा है निर्माण कार्य पर तटकाल करवाही की जाए

इस संबंध में इनका कहना है कि

मामले को देखने के बाद ही कुछ बता पाऊंगी

सिवनी तहसीलदार
मिना दशारिया

इस संबंध में इनका कहना है कि

हमारे द्वारा पंचनामा तैयार कर तहसील ऑफिस में अवगत करा दिया गया है

सिवनी आर आई
शिवानी सराठे

इस संबंध में इनका कहना है कि

मैं मंदिर का पुजारी हूं इस मामले में आपको जो भी जानकारी लेना है आप वकील साहब से ले सकते हैं

दीपक तिवारी

इस संबंध इनका कहना है कि
अगर ट्रस्ट की जमीन है तो व्यवसाय क्यों वह भी प्राइवेट स्कूल के नाम पर इसका विरोध के चलते मामला न्यायालय में चल रहा है और ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है

शिकायतकर्ता मदन गोपाल कुशवाहा भैरोगंज सिवनी

इस संबंध में इनका कहना है कि
मामला तो न्यायालय में चल रहा है और समिति द्वारा मुझे भवन बनाने के लिए प्रस्ताव दिया गया है 10 साल के लिए

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.