एसडीएम नैनपुर ने नलजल योजनाओं का किया निरीक्षण

72

 

 

मंडला 9 मार्च 2025

ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था के मद्देनजर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नैनपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड नैनपुर द्वारा विकासखण्ड नैनपुर के ग्राम झिलवानी, बल्लम डुंगरिया में संचालित नलजल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम में स्थापित हैंडपंपों एवं अनुपयोगी नलकूपों का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए अधिकारियों ने कहा कि जल का संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। आप सब भी सभी नलों में टोटियाँ लगवाएं तथा पेयजल को व्यर्थ बहने न दें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

12:20