शासकीय हाई स्कूल अंजनी में विगत 3 वर्षों से किये जा रहे है, गणेश जी की स्थापना

128


रेवांचल टाईम्स – मंडला आदिवासी बहुल क्षेत्र विकास खंड मवई अंर्तगत ग्राम पंचायत अंजनी शासकीय हाई स्कूल अंजनी में विगत 3 वर्षों से गणेश जी स्थापित किए जा रहे, गणेश जी के स्थापना से लेकर विसर्जन तक कार्यक्रम किया जाता है इसी तारत्म में इस वर्ष भी शास. हाई. स्कूल अंजनी के प्रभारी प्राचार्य गिरजा शंकर सिंह बघेल के योगदान से गणेश जी का कार्यक्रम में अतिथि शिक्षकगड़ राजेश कुमार चक्रवर्ती, मानिक लाल सोनवानी, कृष्ण दास मोगरे, दिनेश्वरी धुर्वे एवम समस्त शिक्षक गण का विशेष महत्वपूर्ण योगदान रहा । गणेश जी के कार्यक्रम में कक्षा नवमी एवं कक्षा दसवीं समस्त छात्र – छात्राएं 1 सप्ताह तक प्रातः एवं संध्या पूजन आरती किए तथा रामायण मंडली कीर्तन भजन का अयोजन रखा गया । श्री गणेश जी के कार्यक्रम के अंत में स्कूल के समस्त शिक्षकगड़ एवं सभी छात्र – छात्राएं को हवन काराया गया । शास हाई स्कूल अंजनी में कन्या भोजन एवं भंडारा कराया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री गणेश जी का विसर्जन किया गया । सभी शिक्षकगड़ एवं छात्र – छात्राएं को प्रसाद वितरण के साथ ही बड़े हर्षॉल्लास से विसर्जन किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

06:04