स्प्रिंग वेल स्कूल में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
जबलपुर। भोंगाद्वार स्थित स्प्रिंग वेल स्कूल (सीबीएसई) में गणतंत्र दिवस और खेलकूद का आयोजन एक साथ किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य बंदना मद्रे ने कहा कि आज 26 जनवरी का दिन हमारे संविधान की ताकत का दिन है। आम नागरिकों के अधिकार का दिन है। 26 जनवरी का दिन हमें संविधान की ताकत के साथ जीने का अधिकार देता है तो वहीं नागरिक के कर्तव्यों की याद भी दिलाता है। आज का दिन स्वाधीनता दिवस के साथ-साथ हमारे स्कूल की खेल गतिविधियों के लिए भी हमें खास बनाता है। हम चाहते हैं कि हमारे स्कूल के बच्चे न केवल अच्छे नागरिक बनें, बल्कि खेलकूद में आगे निकलें और देश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। हम आज एक साथ दो शपथ लेंगे। पहली शपथ अच्छे नागरिक बनने की, दूसरी शपथ जीवन में खेल को शामिल करने की। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाओं रितु नामदेव, शकुंतला मिश्रा और नित्या श्रीवास ने भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई। बच्चों ने कई खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। स्कूल प्राचार्य बंदना मद्रे ने सभी बच्चों को शील्ड व मैडल देकर पुरस्कृत किया।