सरकारी जमीन को निजी बता रहे अधिकारी…. सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई कार्यक्रम में हो रहा भारी गोलमाल पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में शासन प्रशासन द्वारा सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई कार्यक्रम में भारी गोलमाल किया जा रहा है सही निराकरण नहीं किया जा रहा है फर्जी निराकरण करके गोलमाल जानकारी शासन प्रशासन को प्रेषित की जा रही है एक ऐसा ही मामला चर्चा में बना हुआ है मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम पाठl सिहोरा मैं मंडला के दबंग द्वारा पक्की दुकान तोड़ दी गई थी ग्राम परसवाड़ा निवासी महिला ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई कार्यक्रम में की है लेकिन सही निराकरण नहीं होने की वजह से पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिल पा रहा है बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी फर्जी निराकरण करके दोषियों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं पीड़ित महिला द्वारा दंडात्मक कार्यवाही के साथ क्षतिपूर्ति की राशि प्रदान करने की मांग की जा रही है जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है बताया जा रहा है कि जमीन का नाप सही नहीं किया जा रहा है सरकारी जमीन को निजी बताकर दोषियों को बचाया जा रहा है जबकि जानकारों की माने तो जिस भूमि का यह मामला है वह सरकारी है जिसे निजी भूमि बताकर दोषियों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है पिंडरई पुलिस चौकी द्वारा भी सही कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसकी वजह से महिला परेशान है जन अपेक्षा है पीड़ित महिला को शीघ्र न्याय प्रदान किया जाए और दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए क्षतिपूर्ति की राशि प्रदान की जावे।