मंडला जिला अस्पताल में हंगामा: परिजनों और अस्पताल कर्मियों के बीच मारपीट, डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग की

135

मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिला अस्पताल में उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब एक मृतक मरीज के परिजन और अस्पताल कर्मियों के बीच तीखी बहस के बाद हाथापाई की नौबत आ गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है।

घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब परिजन एक युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जिसने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का दावा था कि युवक की सांसें चल रही थीं और स्थिति नाजुक थी, इसलिए वे जल्द से जल्द डॉक्टर के पास पहुंचना चाहते थे। इसी दौरान मरीज को ले जाने को लेकर सुरक्षा गार्ड से कहासुनी हो गई।

परिजनों का आरोप है कि गार्ड ने उनके साथ अभद्रता की और धक्का-मुक्की की, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और कथित रूप से अस्पताल स्टाफ ने भी परिजनों के साथ मारपीट की। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की कोशिश की। डॉक्टरों ने इस घटना के बाद सरकार से “डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट” के तहत सुरक्षा की मांग की है।

गौरतलब है कि इस पूरे घटनाक्रम की अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बनता दिख रहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

17:00