खाई बन गई कचरा घर संक्रमण को दे रही न्यौता नगर पालिका कर रही है अनदेखी..

8

रेवांचल टाइम्स – मंडला जिला मुख्यालय में कमानिया गेट से लगी खाई दिन व दिन कचरा घर बनती जा रही हैं इस खाई के आसपास के दुकानदारों के द्वारा दूकान से निकला हुआ कचरा इस खाई में डाल रहे है जिस कारण गंदगी बजबजा रही है।
वही इन दिनों बारिश का समय है और खाई में पड़ा कचरा सड़ गल रहा है सड़ांध मार रहा है इस खाई में सब्जी पन्नी तरह तरह का कचरा फेका जा रहा है जिस कारण से तेजी से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है और ये खाई वर्तमान में संक्रमण का केन्द्र बन गई है जिसके कारण से दुकान दारो के अलावा आसपास रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो चुका हैं।
वही इस खाई में दुकानदारो की बची हुई सब्जी बदबू फैला रही सब्जी मंडी में आने जाने वाले ग्राहक से लेकर गुजर रहे आम नागरिक एवं दुकानदारों का बैठना मुश्किल हो रहा है यह खाई बारिश के दिनों में अभिशाप बनकर आती है क्योंकि सब्ज़ी मंडी के सब्जी विक्रेता के द्वारा बचे हुए फल सड़ी गली सब्जियां क्विंटल की तादाद में खाई में फेंकी जाती है जिस पर अवारा पशु से लेकर सुअर तक धमाचौकड़ी करते देखने को मिल जायगे सब्जी सड़कर दुर्गध की वजह बनती है जिसके कारण आसपास के दुकानदारो और पास में ही जिला चिकित्सालय है जहाँ पर मरीजो को संक्रमित बीमारी होने का अंदेशा बना हुआ है । एक तरफ नगर पालिक की अनदेखी के चलते तेजी से नगर संक्रमित हो सकता हैं जन अपेक्षा है कि समय समय में नगर के अन्दर वाली खाई को गंदगी से मुक्ति दिलाएं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.