शिविर के माध्यम से प्रत्येक हितग्राहियों को पात्रतानुसार लाभान्वित करें- कलेक्टर श्री मिश्रा
समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मंडला 16 दिसंबर 2024
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में सीएम हेल्पलाईन, समाधान कार्यक्रम एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से समीक्षा की। मुख्यमंत्री जनकल्याण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी लक्ष्य की पूर्ति तक सीमित न रहते हुए प्रत्येक हितग्राहियों को पात्रतानुसार लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी एसडीएम को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अरविंद सिंह, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, आशुतोष ठाकुर सहित समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के प्रकरणों को प्राथमिकता में रखते हुए संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों को गंभीरतापूर्वक निराकृत करें। उपार्जन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि उपार्जित धान का परिवहन, उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए पानी, छाया, उपार्जित धान की सुरक्षा व्यवस्था और शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उच्च न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक प्रकरणों पर निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत करें। उन्होंने 17 दिसंबर को आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने केन्द्रीय विद्यालय नैनपुर की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने उर्वरक भंडारण, मानव अधिकार आयोग के लम्बित प्रकरण, पीएम आवास की प्रगति, भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों, आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा, अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।