नैनपुर रेल्वे स्कूल में विविध कार्यक्रमो का आयोजन
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला । अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत् 26 फरवरी 2024 को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नैनपुर रेल्वे स्टेशन के उन्नयन का शिलान्यास किया जायेगा। इस अवसर पर स्थानीय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मिश्रित हायर सेकेंडरी स्कूल में. विद्यालय के प्राचार्य निर्मल कुमार शुक्ला, रेलवे के पदाधिकारी शैलेष हरिबखेडे एवं विद्यालय के शिक्षको के मार्गदर्शन में कक्षा- छटवी से कक्षा. बारहवी तक के छात्र-छात्राओं ने साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत चित्रकला, तात्कालिक भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – कुमारी ईश्म मंसूरी पिता श्री शेख मंसूरी कक्षा-12वी, द्वितीय – गीतिका पटेल पिता श्री राजेश पटेल कक्षा- नवमी, तृतीय स्थान – कुमारी सौम्या केहरी पिता श्री ओम प्रकाश केहरी कक्षा-नवमी ने प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी रुद्राणी हनवत कक्षा – नवमी, द्वितीय स्थान कुमारी प्राची ठाकुर कुक्षा- दसवी, एवं ट्रेलीय शुमारी काम पूरी कक्षा बारहवी प्राप्त किया।
तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी: विभूति सारिया कक्षा-नवमी, द्वितीय स्थान अभिनव ठाकुर कक्षा आठवी, तथा तृतीय स्थान कुमारी यशी झारिया कक्षा. दसवी ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रमो कि इस श्रृंखला में 26 फरवरी 2024 को वैनपुर रेलवे स्टेशन में विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक क्रार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। उक्त गतिविधियो में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने. वाले विद्यार्थियों को जायेगें। प्रमाण-पत्र प्रदान किये