बम्हनी कालेज में रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यकम एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया गया।

32 यूनिट रक्तदान किया गया।
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, दिनांक 05 अगस्त मंगलवार को शासकीय कला महाविद्यालय बम्हनी बंजर में राष्ट्रीय सेवा योजना रेड रिबन क्लब शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग एवं रोटरी क्लब मंडला के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भरत यादव , सदस्य ऋतिक हरदाहा रोटरी क्लब मंडला से अध्यक्ष श्री प्रसन्न सराफ, सचिव श्री सुरेश चौधरी कोषाध्यक्ष श्री मुकेश जैन पूर्व अध्यक्ष गीता सोनी रोटे कपिल वर्मा प्रबंधक वायरल न्यूज रोटे अजय खोत समाजिक सेवक श्री राजेन्द्र नेमा उपस्थित हुए। रोटरी क्लब मंडला के सदस्यों के द्वारा महाविद्यालय के खेल मैदान पर फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया एवं रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार एवं फल वितरण किया गया। रक्तदान शिविर का प्रारंभ डॉ श्रीमती करुणा नेमा के मार्गदर्शन में शारीरिक शिक्षण विभाग के डॉ विवेक कुमार जायसवाल एवं जनभागीदारी अध्यक्ष श्री भरत यादव के द्वारा किया गया। रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों में स्नेहा मरावी सीरम पडवार यश कार्तिकेय, शिवा बरकडे, कुलदीप परले रोशनी साहू, ज्योति धूमकेती, बालकिशन मरावी विकेश वीं दुर्गेश पर्दे सत्यम् मिथिलेश कुमार परते साक्षी चंदील, निलेश सैयाम्, निकेश परत् अभिषेक कुमरे सचिन मरावी, आशीष उड़के, ज्योति मरावी, वरुण सिंह, तारेद कमरे, अभय कूड़ापे, बसत पटेल नारायण उड़के, अमन भावेदिया प्रयास तेकाम, मनीष तेकाम, यशवंत परते राकेश नंदा, वेदांत बरमैया श्री सुनील वरादे, साक्षी चंदील एवं महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार भालेकर ने रक्तदान किया। इस आयोजन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं जूली परते हर्ष पटेल देवाशी हरदाहा नेहा पटेल, मुस्कान चक्रवर्ती, दीपाली यादव, पूनम पाल, नवीन तेकाम केशव आमवंशी, कुती नंदा नंदनी नंदा एवं अन्य विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक डॉ० विवेक कुमार जायसवाल एवं डॉ० रंजीत भालेकर द्वारा सभी रक्तदाताओं एवं सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ० श्रीमती कुन्ती वरादे, डॉ रियंका पटेल, डॉ मनीष लांजेवर, श्री भानू प्रताप सिंह ठाकुर, श्रीमती सुनैना सिंह, ओमप्रकाश झारिया सुशील कुमार नाविक, शरद कुमार रघुवंशी, श्री दुखीलाल डागौर आदि का विशेष सहयोग रहा। जिला चिकित्सालय रक्त संग्रहण यूनिट मण्डला से श्री यशवंत मरावी दुर्गेश कुशवाहा एवं कमलेश धुर्वे आदि उपस्थित हुए।