जिले में तेजी से हुआ विकास पर सांसद के गोद लिए गांव तक नही है सड़क,
सर्पदंश से महिला की मौत, सात किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचे ग्रामीण,
दैनिक रेवांचल टाइम्स – आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसमें कुछ ग्रामीण एक डोली के सहारे एक महिला शव को अस्पताल तक लाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। कुछ ग्रामीण इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया हैं। बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के दुनिया बघाड़ गांव में बुधवार की रात श्रीवती बाई नामक महिला को सर्प ने काट लिया था और परिजन उसे अस्पताल ले जा पाते तब तक महिला की मौत हो गई।कुछ ग्रामीणों के साथ महिला के शव को पोष्टमार्टम के डोली में रखकर ऊबड़खाबड़ रास्ते से एम्बुलेंस तक लेकर आये थे चूंकि गांव तक सड़क नही होने से एम्बुलेंस नही पा रही थी लिहाजा सात किलोमीटर पैदल चलकर ग्रामीण एम्बुलेंस तक पहुंचे और अस्पताल लेकर आये लेकिन समय पर प्राथमिक उपचार न मिलने के कारण महिला की मौत हो गई। यह घटना उस गांव की है जिसे खुद क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने गोद लिया है। विकास के दावों के बीच इस गांव की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। महिला की मौत के बाद जो तस्वीर सामने आई, वो सिस्टम की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े करती है…? महिला के शव को उसके परिजन बांस के सहारे कपड़े में बांधकर कंधे पर लादकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे ताकि पोस्टमार्टम कराया जा सके। इस घटना ने प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है। गांव वालों ने सवाल उठाए हैं कि जब सांसद ने गांव को गोद लिया है और विकास नही करना था गांव को सांसद जी ने गोद क्यों लिया?
रेवांचल टाइम्स वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।