अवैध रुप से खेत में गांजा के पेड़ लगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

109

 

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता द्वारा अवैध गतिविधियो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूध्द सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं । जिसके तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौरई श्रीमति भारती जाट के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चौरई गनपत सिंह उईके द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गयी । दिनांक 06 अगस्त को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवरीकला में अपने खेत में गांजा के पेड़ लगे हुये हैं सूचना पर तत्काल रेड कार्यवाही की गयी आरोपी सुरेश वर्मा अपने खेत में अवैध रूप से गांजा के हरे पेड़ लगाये हुये था मौके पर साक्षियो की उपस्थिति में सभी गांजा के पेड़ उखाड़े गये जिनका कुल वजन 17 किलो 500 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 1,75,000/- (एक लाख पच्हत्तर हजार रूपये) का होना पाये जाने पर आरोपी सुरेश पिता बाबूलाल वर्मा उम्र 50 साल निवासी देवरीकला (चौरई) के विरूध्द अपराध धारा 8, 20A एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
पुलिस टीम जिनके मार्गदर्शन में मिली सफलता
निरीक्षक गनपत सिंह उईके, उ.नि. सावित्री बघेल, चेतन मर्सकोले, सउनि हिरैशी नागेश्वर, दिलीप सिंह राजपूत, आर. राजकिशोर बघेल, विमल चौहान, दीनानाथ यादव की सराहनीय भूमिका रही ।
पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा द्वारा टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी हैं!

Leave A Reply

Your email address will not be published.