वैश्य महासम्मेलन मंडला जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

129

 

रेवांचल टाइम्स मंडला :- विगत दिवस होटल उत्सव रेस्टोरेंट कटरा रोड मंडला में बैठक जिला प्रभारी अशोक गोयल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंडला जिले के शहरी एवम ग्रामीण अंचलों में विस्तार किए जाने हेतु जिला कार्यकारिणी का गठन सबकी एकमत सहमति एवम सहभागिता में हुआ । जिलाध्यक्ष नितिन राय ने कहा मंडला जिले के वैश्य महासम्मेलन का गठन और विस्तार इस बात का प्रमाण है कि अब संबंधित बंधुओं के हित में एकजुट होकर सहयोग किया जाना है। एकता की शक्ति हमेशा संगठन को मजबूती प्रदान करती है एकता से ही समाज में व्याप्त समस्याओं का निराकरण संभव हैबैठक सबकी सहमति से जिला कार्यकारिणी हेतु निर्णय हुआ संरक्षक सुधीर कसार, जिलाध्यक्ष नितिन राय , जिला प्रभारी अशोक गोयल, सचिव रंजीत कछवाहा, उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, वीरेंद्र (पप्पू) नामदेव, इंद्रेश बब्बल खरया, अशोक सोनी, ब्रजेश चौरसिया,जिला महामंत्री जगदीश राय, अखिलेश सोनी, मनोज चौरसिया,

जिला मंत्री दीना रैकवार
कोषाध्यक्ष सुदीप ब्रजपुरिया,
अनिता गोयल ,
उपाध्यक्ष सुनीता डोंगसरे(सोनी), उपाध्यक्ष नीता डोंगसरे, महिला जिला मंत्री हेमलता जैन, सीमा सोनी, कोषाध्यक्ष सरोज अग्रवाल, महिला मीडिया प्रभारी ममता चौरसिया,
नगर अध्यक्ष अजिताभ (राजा मोदी)युवा अध्यक्ष सौमिल रावत
युवा प्रकोष्ठ प्रभारी अमन अग्रवाल की नियुक्ति हुई ।
शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु जिला के विकासखंडों में आयोजित बैठकों और आगामी आयोजन बैठको में निर्णय लिए जाने हेतु सहमति बनी।

कार्यकारिणी गठन के पश्चात शपथ ग्रहण कार्यक्रम, होली मिलन कार्यक्रम और आगामी समय में एक जिला स्तर का भव्य आयोजन पर चर्चा हुई।
बैठक के अंत में वैश्य महासम्मेलन के कैलेंडर वितरित किए गए जिसमे संगठन के राष्ट्रीय प्रदेश और जिले के हर प्रकोष्ठ कार्यकारिणी प्रमुख पदाधिकारियों के नाम मोबाइल नंबर दिए गए जो सबके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण साबित होंगे और संगठन के द्वारा पूरे वर्ष अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है । प्रथम पृष्ठ में भोपाल राजधानी में मध्य प्रदेश वैश्य कल्याण ट्रस्ट द्वारा 16 करोड़ की लागत से बनने वाली 5 मंजिला विशाल भवन की रंगीन चित्र सहित जानकारी का भी उल्लेख है।

अंत में आभार प्रदर्शन सौमिल रावत द्वारा किया गया माननीय अध्यक्ष जी की अनुमति से बैठक का समापन किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.