दिव्यांग बच्चो को प्यार की जरूरत 161 दिव्यांग का हुआ चेकअप

9

रेवांचल टाइम्स मंडला – एलमिको जबलपुर एवं जिला शिछा केंद्र मंडला के तत्वधान में जनपद शिछा केंद्र बीजाडांडी में समिति अध्यछ विजेंद्र यादव, बीआरसी मनोज चंदेल के द्वारा माँ सरस्वती की छायाचित्र में पूजा अर्चना फूल माला अर्पण कर तिलक वंदन से शुभारभ किया गया! जबलपुर के जाने-माने डॉक्टरो के द्वारा दिव्यांगों का चेकअप किया गया बीएसी विवेक मिश्रा एवं जन शिछक सलिल त्रिपाठी ने बताया 1 बजे तक 161 विकलांगो का रजिट्रेशन हो चु का है रजिट्रेशन की प्रकिया जारी है डॉक्टरों द्वारा चेकअप किया जा रहा है पात्र दिव्यांगों को हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी बीआरसी मनोज चंदेल ने कहा की दिव्यांग बच्चो को सामान्य बच्चो से अधिक प्यार की जरूरत है !यह अपने गुरु माता पिता का अधिक सम्मान करते है !यह सभी सामान्य जीवन जी सके इसके लिए इनका सहयोग बहुत जरूरी है इसी तारतम्य में बीएसी विवेक मिश्रा ने कहा सरकार दिव्यांग बच्चो के सहयोग के लिए कई योजना का संचालन शुरू की है सरकार हम सभी शिछक को ऐसे ही हर दिव्यांग तक योजना का लाभ पहुंचने की जिम्मेदारी मिलती रहेगी तो अपने बच्चे तरह सभी दिव्यांग बच्चो को सरकार की योजना पहुंचाने जी तोड़ मेहनत करेंगे दिव्यांग बच्चे भी हमारे ही बच्चे है !दिव्यांग शिविर में जबलपुर के डॉक्टर महेंद्र कुमार, राजन पांडे, राम मिश्रा, प्रदीप साहू, योगेश सिरस्याम, संगीता धुर्वे, सुषमा धुर्वे, बीआरसी मनोज चंदेल, एमसी लछमी विश्कर्मा, अरविन्द यादव, जन शिछक सलिल त्रिपाठी सभी बीएसी, जन शिछक अभिभावक पत्रकार गण उपस्तिथ रहे

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.