सामुदायिक भवन निर्माण में अनियमिताएं, पंचायत कर रही मनमर्जी कार्य

12

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला नारायणगंज जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पाठा में सांसद निधि से स्वीकृति 25 लाख रुपए के सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पंचायत द्वारा करवाया जा रहा है ,जहां पंचायत प्रशासन मनमर्जी कार्य करवाने में जुटा हुआ है शासन की गाइडलाइन के अनुसार होने वाले कार्य को ध्यान में ना रखते हुए पंचायत अपने मनमर्जी कार्य करा रही है

जंग लगे सरिया,और कम गुणवत्ता के मटेरियल का उपयोग

भवन निर्माण में जंग लगे सरिया और कम गुणवत्ता के सीमेंट और मटेरियल का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भी खासा रोस है, सूत्रों के मुताबिक पंचायत प्रशासन अपने चहेतों से यह निमार्ण कार्य करा रही है परंतु जनपद पंचायत प्रशासन भी इन कार्यों पर ध्यान आकर्षित नहीं कर रहा है भवन निर्माण में कम एम एम के सरिया उपयोग पंचायत द्वारा करवाया जा रहै जिससे भवन की मजबूती को भी खासा नुकसान आने वाले समय में हो सकता है

गुणवत्ता का नहीं है ध्यान, मनमर्जी चल रहा काम
दीवार निर्माण में , सीमेंट, सरिया का उपयोग कम किया गया है। गुणवत्ता सामग्री उपयोग में नहीं लिए जाने के कारण निर्माणाधीन दीवारों से सीमेंट मिट्टी की तरह छूट रही है , भवन निर्माण का लगभग आधा कार्य पूरा हो चुका है। भवन में लगे खिड़की दरवाजे भी बिल्कुल कमजोर नजर आ रहे हैं

जनपद पंचायत सीईओ

आपके द्वारा मुझे जानकारी प्राप्त हुई है मै दिखवाता हूं जो भी कमी है

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.