मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को मिल रहा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ

विधायक धुर्वे ने मेहंदवानी में आयोजित शिविरों में किया विकासात्मक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

4

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी… आज बुधवार को मेंहदवानी जनपद पंचायत के तहत ग्राम पंचायत राई, केवलारदर, मसूरघुघरी, पिंडुरूखी, बुल्दा और हर्राटोला में जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया गया। मेंहदवानी क्लस्टर में आयोजित जनशिविर शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के मुख्य आथित्य में संपन्न हुए। विधायक श्री ओम प्रकाश धुर्वे ने ग्राम पंचायत राई में 15वें वित्त के तहत 4.44 लाख राशि की सीसी रोड का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत केवलारदर में 15वें वित्त के तहत 5 लाख रूपए की लागत की सीसी रोड का भूमिपूजन एवं 4 लाख राशि की सीसी रोड का भूमिपूजन किया। विधायक श्री धुर्वे ने ग्राम पंचायत मसूरघुघरी में 15वें वित्त के तहत सीसी रोड और जल जीवन मिशन पाइपलाइन के मरम्मत कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बुल्दा में 15वें वित्त के तहत 7 लाख रूपये की राशि की सीसी रोड का भूमिपूजन एवं मनरेगा मद के तहत पिंडुरूखी ग्राम में खेल मैदान और बुल्दा में गोदाम भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने सम्बोधन में कहा कि हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए 45 विभागों की 63 विभिन्न सेवाओं को सुलभ रूप से पहुंचाने के लिए क्लस्टर आधारित अभियान चलाये जा रहे हैं। अब तक जिले में 55 हजार से अधिक आवेदन स्वीकार किये जा चुके है। ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के लोकार्पण से ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभा को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन आपके द्वार तक आपकी समस्याओं का निराकरण करने पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्यों से ग्राम का विकास किया जा रहा है। कुछ ऐसे लोग भी है, जिन्हें योजना का लाभ किसी कारणवश नहीं मिला पाया है, उन्हें शिविर में निराकृत कर रहे है। चिन्हित समस्याओं को हल करने लक्ष्य बनाकर कार्य कर रहे है। विधायक धुर्वे ने आयुष्मान कार्ड,वृद्धा पेंशन, मातृत्व वंदना योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, सम्बल कार्ड, प्रसूति सहायता आदि योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान विधायक श्री धुर्वे ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।आज आयोजित शिविरों में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा आर्मो, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामप्रसाद तेकाम, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मुन्नीबाई मार्को सहित अन्य जनप्रतिनिधि और सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। युवा, किसान, महिला, गरीब को केंद्रित कर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन एवं आमजन तक शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जनकल्याण अभियान के तहत जिले में आयोजित शिविरों में 22 जनवरी 2025 तक राजस्व विभाग के 33041 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से 32667 आवेदन स्वीकार किये गए है, इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के 5776 प्राप्त आवेदनों में से 5221 आवेदन, सामान्य प्रशासन विभाग के 5874 प्राप्त आवेदनों में से 5782 आवेदन, पंचायत विभाग के 1313 प्राप्त आवेदनों में से 1144 आवेदन, महिला एवं बाल विकास विभाग के 1039 प्राप्त आवेदनों में से 956 आवेदन सहित अन्य विभागों के आवेदन स्वीकार किये गए है। समस्त विभागों से कुल 55460 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से 52867 आवेदन स्वीकार कर लंबित आवेदनों पर कार्य किया जा रहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.