मंडला बामसेफ का चलो ग्राम की ओर प्रशिक्षण संपन्न अब जल्द होगी त्रिस्तरीय परिवर्तन यात्रा
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बामसेफ और ऑफशूट संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण महाराजपुर संगम घाट स्थित आदिवासी धर्मशाला में संपन्न हुआ।बामसेफ के जिला अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद झारिया ने बताया,कि संपूर्ण देश के साढ़े छः लाख ग्रामों तक परिवर्तन जन-जागरूकता चलाए जाने प्रशिक्षण कार्यक्रम देश के जगह-जगह और सभी स्तरों विकासखंड, जिला और प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे हैं।इसी सिलसिले में मंडला जिले में गठित बामसेफ के ऑफशूट संगठनों का चलो ग्राम की ओर अभियान को लेकर प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी आदित्य चौरे ने किया। जिन्होंने बामसेफ और ऑफशूट संगठनों के उद्देश्य के साथ विश्व के विशाल लोकतांत्रिक देश भारत की सत्ता में परिवर्तन लाने चलाई जा रही गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। आपने आगे बताया है,कि देश के बत्तीस राज्य,छः सौ उन्यासी जिले,साढ़े चार हजार तहसील,बाईस हजार ब्लाक और ढाई लाख गावों तक बामसेफ की लोकतांत्रिक विचारधारा पहुंच चुकी है। जिनमें करोड़ों लोग परिवर्तन की विचारधारा से जुड़े रहे हैं।
भारत मुक्ति मोर्चा से जिला अध्यक्ष राम सिंह पंद्रो,सचिव दशरथ धुर्वे,राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा से कुंज बिहारी पटैल, बेरोजगार युवा मोर्चा डॉ.साहू,किसान मोर्चा बिंदी हरदहा,राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद से अकल सिंह धुर्वे,गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन से गुलजार सिंह मसराम,भारत मुक्ति मोर्चा महिला मोर्चा से कलिया बाई कोकड़िया ने बताया ,कि इस एक दिवसीय प्रशिक्षण के बाद जगह-जगह और गांव-गांव पहुंचकर संविधान प्रदत्त अधिकारों से वंचित होते जा रहे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग को एकजुट किया जाएगा।जिससे के जल्द ही होने जा रहे परिवर्तन यात्रा को सफल बनाया जा सके। कुशल मंच संचालन बामसेफ जिला अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद झारिया ने किया।कार्यक्रम के उद्घाटक राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग से कुंज बिहारी पटैल,भारत मुक्ति मोर्चा से पी.डी.खैरवा एवं मेहरा समाज संघ से बसंत झारिया एवं इस विचारधारा को लेकर जन-जन तक पहुंचाने की इस मुहिम से जुड़े मुख्य अतिथि अशोक नामदेव,हलधर प्रसाद झरिया,आर.एस.परते, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा से असलम नूरी, अब्दुल कय्यूम अंसारी,श्याम लाल झरिया,सहजान सिंह परस्ते ने अपनी बात संक्षिप्त में रखी।
दशरथ सिंह परते,सुखिया बाई पंद्रो, ललिता मरावी सहित जिले भर से शोषित समुदाय का नेतृत्व करने वाले लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।