प्रमुख सचिव श्री जान किंग्सली ने एसटीईएम प्रयोगशाला का निरीक्षण किया

24

प्रमुख सचिव ने लैब में छात्राओं से प्रयोगविधियों के बारे में जानकारी ली

 

मंडला 6 नवंबर 2024

प्रमुख सचिव श्री जान किंग्सली ने बुधवार को रानी अवंती बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एसटीईएम प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। छात्राएं एसटीईएम प्रयोगशाला में भौतिक विज्ञान विषय पर विभिन्न प्रयोग कर रहे हैं। प्रमुख सचिव ने प्रयोगशाला में पृथ्वी के घूर्णन के कारण एवं आकार, क्रिया/प्रतिक्रिया, बिजली का चुंबकीय प्रभाव, रंग की प्रति छाया, ऊष्मा का अवशोषण सहित भौतिक विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों का अवलोकन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनकी प्रयोगविधि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने इस अवसर पर कन्या सीनियर छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से उनकी पढ़ाई, भोजन और दिनचर्या के बारे में जानकारी ली। छात्राओं को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा जिससे वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किया जा सके। प्रमुख सचिव श्री जान किंग्सली ने छात्राओं को जेईई और नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कोचिंग दिलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री संतोष शुक्ला, मंडल संयोजक श्री रंजीत गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.