प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने किया जनपद पंचायत मोहगांव क्षेत्र का दौरा

4

 

 

मंडला 22 जनवरी 2025

प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट द्वारा जनपद पंचायत मोहगांव के ग्राम कुम्हर्रा में रिज टू वैली कॉन्सेप्ट पर मनरेगा कन्वर्जेन्स एवं अन्य योजना से किये गए जल संवर्धन कार्यों का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने समूह से ग्राम की कार्य योजना पर चर्चा की तथा कंटूर ट्रेंच, बोल्डर चेक, गेबियन, बोल्डर बंड, जल कुंड, सिचाई व्यवस्था हेतु सोलर लिफ्ट इर्रिगेशन, मल्टी लेयर क्रोपिंग, मुर्गी पालन, पशु पालन, पशु पोषण यूनिट आदि के कार्यों के स्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ ने ग्राम को सभी योजनाओं से सेचुरेशन मोड पर ले जाकर आदर्श ग्राम बनाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद मोहगांव, सहायक यंत्री मोहगांव, सरपंच कुम्हर्रा, जनपद सदस्य, एग्रीकल्चर, प्रदान, ग्राम समूह एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.