नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…..सरस्वती शिशु मंदिर बम्हनी बंजर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व..

156

दैनिक रेवांचल टाइम्स -मंडला प्रदेश सरकार के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में जगह- जगह पर भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्वोत्सव मनाया गया जिसमें सभी स्कूलों पर श्री कृष्ण की झांकियां सजाई और निकाली गई इसी तारतम्य में बम्हनी बंजर हरदहा वार्ड में स्थित सरस्वती शिशु उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री के मुख्य आतिथ्य में भगवान श्री कृष्ण और माता सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलिता किया गया, और आरती कर कार्यक्रम को लेकर हंसवाहनी शिक्षा समिति के व्यवस्थापक चंद्र प्रकाश वर्मा जी के द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया ऊईके जी का स्वागत कर कार्यक्रम का आयोजन स्कूल में अध्यनरत बच्चों के द्वारा भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के अध्ययनरत बच्चे और बच्चियों के द्वारा अलग- अलग प्रस्तुतियां दीं जिसमें स्कूली बच्चों और बच्चियों के द्वारा राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण के अलग अलग रूपों की झाकियां प्रस्तुत कर बाल रूप से अन्य रूपों की झाकियां प्रस्तुत किया गया भगवन कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया ऊईके जी ने स्कूल में अध्यनरत भैया बहनों की आवश्यकताओ को ध्यान में रखते हुए स्कूल परिसर में सभा कक्ष और कंप्यूटर लैब बनवाने की घोषणा करते हुए स्कूल स्टाफ और भैया और बहनों को आश्वासन दिया। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि श्रीमति संपतिया ऊईके जी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग केबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश सरकार, अध्यक्ष नगर परिषद बम्हनी बंजर श्री मति मीना हरदाहा, विशिष्ट अतिथि श्री मति वर्षा पटेल थाना प्रभारी बम्हनी बंजर, हंस बहानी शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री राम नारायण साहू, उपाध्यक्ष श्री मान प्रदीप पटेल, कोषाअध्यक्ष श्री सुरेश कुमार मूल चांदानी, श्री चंद्रप्रकाश वर्मा जी, सहव्यवस्थापक श्री मोहित अवधवाल समिति सदस्य एवम बम्हनी बंजर से गणमान्य नागरिक अभिभावक बंधु/ भगनी विद्यालय प्राचार्य श्रीमती निशा पांडे आचार्य परिवार और स्कूल के अध्ययनरत बच्चे बच्चियां उपस्थित रहें।।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.