धीरे धीरे हो रहा हैं शासकीय भूमि में अबेध कब्ज़ा, बम्हनी बंजर नगर परिषद के बिछुआ मार्ग पर अवैध कब्जा शुरू

7

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के बम्हनी बंजर नगर परिषद बिछुआ के मुख्य मार्ग पर जो बम्हनी, बिछुआ, सर्री, जैदपुर, मार्ग पर सड़क के किनारे लाखों रुपए खर्च करने के बाद अवैध अतिक्रमण कर बिछुआ रोड में सरकारी जमीन में किया जा रहा अवैद्य कब्जा जो कि यहां के किसान इस जमीन का युपयोग पुरातन से करते आ रहे हे !*

 

वही जानकारी के अनुसार सरकारी ख़ाली पड़ी भूमि में अतिक्रमण कर रोड किनारे खोली गई मांस, मछली मुर्गा मुर्गी की दुकान उसे रोड से हजारों आदमियों का आना जाना छात्र-छात्राओं का आना-जाना लगा होता है सवाल यह है की खुले में मुर्गा मुर्गी, माँस, मछली विक्रय पर प्रतिबंध है सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे तिरपाल और तंबू जैसे कोई भी मांस मछली की दुकानों को हटाए जाने के शक्त निर्देश दिए गए हैं, पर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं कब्जा धरियों को अभय दान दिया जा रहा शासन के आदेश पालन न करते उढ़ाई जा रही निर्देशों की धज्जियां, बम्हनी बंजर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी आखिर इस अवैध अतिक्रमण को क्यों नहीं हटा पा रहे है और निर्देशों का पालन क्यों नहीं हो पा रहा

लेकिन कुछ लोगों द्वारा आने जाने वाले मार्ग पर की जगह पर कब्जा कर रहें हैं और खुलेआम मांस मछली मुर्गा मुर्गी की दुकान खोली जा रही है जिससे यहां के रहवासियों एवं छात्र छात्राएं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बम्हनी नगरवासियों का कहना है कि अभी लगभग 1 महीने ही यह अतिक्रमण का कार्य चालू हुआ है और कुछ लोगों द्वारा यहां कब्जा करना शुरू कर दिए हैं और अतिक्रमण कर खुलेआम मांस मछली की दुकान भी खोली जा रही है जबकि यहां रोड किनारे इस तरह के अवैध कामों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही ना करके अतिक्रमण धारी को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे उनके हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं
जिसकी शिकायत नगर परिषद बम्हनी बंजर और तहसील कार्यालय को की गई हैं। फिर भी बने अभी तक कोई अतिक्रमण को अभी तक नहीं हटवाया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.